
बेरोजगारी आज देश के सामने सबसे बड़ी चुनौती है. पढ़े-लिखे नौजवान नौकरी की तलाश में भटकते रहते हैं, लेकिन उन्हें अपेक्षित अवसर नहीं मिल पाता. ऐसे समय में यदि कोई छोटा सा व्यवसाय घर से शुरू हो जाए और धीरे-धीरे उसे बड़ा बनाया जा सके, तो इससे न सिर्फ रोज़गार मिलेगा बल्कि आर्थिक आत्मनिर्भरता भी हासिल होगी. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले से एक ऐसी पहल सामने आई है, जो युवाओं और बेरोजगारों के लिए उम्मीद की नई किरण लेकर आई है. अब मात्र 10,000 की लागत से आप अपने घर में बकरी पालन का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं. और इसके लिए विशेष ट्रेनिंग भी उपलब्ध है.
30 दिन की मुफ्त ट्रेनिंग
बुरहानपुर जिले के मोहम्मदपुरा स्थित स्टार ग्रामीण प्रशिक्षण संस्थान बेरोजगार युवाओं के लिए एक खास ट्रेनिंग प्रोग्राम लेकर आया है. यह प्रशिक्षण पूरी तरह निशुल्क है और इसकी अवधि 30 दिन रखी गई है. प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों के रहने-खाने की भी पूरी व्यवस्था संस्था की ओर से की जाएगी. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संस्थान के पदाधिकारियों का कहना है कि अब तक वे करीब दो दर्जन से अधिक प्रकार की स्किल ट्रेनिंग मुफ्त दे चुके हैं. उद्देश्य यह है कि ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं और महिलाओं को स्वरोज़गार के लिए तैयार किया जाए ताकि उन्हें शहरों में नौकरी के लिए दर-दर भटकना न पड़े. इस बार संस्था बकरी पालन का प्रशिक्षण देने जा रही है, जिसकी काफी डिमांड है.
एक कमरे से हो सकती है शुरुआत
बकरी पालन व्यवसाय को लेकर सबसे बड़ी चिंता जगह की होती है. लेकिन विशेषज्ञ बताते हैं कि इसके लिए किसी बड़े फार्महाउस या ज़मीन की जरूरत नहीं है. यदि आपके पास घर में ही 10 बाय 10 का एक कमरा है, तो आप उसमें 2 से 3 बकरियों से काम शुरू कर सकते हैं.
प्रशिक्षण संस्थान के अनुसार, बकरी पालन की शुरुआत में आपको केवल उनके खाने-पीने और देखभाल का खर्च उठाना होता है. यदि बकरी बीमार हो जाए तो समय-समय पर डॉक्टर से इलाज कराना होगा. लेकिन इसकी लागत दूसरी पशुपालन गतिविधियों की तुलना में काफी कम होती है.
कौन सी नस्लें देगी ज्यादा मुनाफा ?
जमुनापारी बकरी को "बकरियों की शान" भी कहा जाता है. यह बड़ी और भारी नस्ल है, जिसका इस्तेमाल खासतौर पर मांस उत्पादन के लिए किया जाता है. वहीं, सिरोही नस्ल राजस्थान में पाई जाती है और यह बेहद मजबूत व कम देखभाल में भी अच्छे से पल जाती है और अगर आप दूध और मांस दोनों का फायदा चाहते हैं, तो बीटल बकरी एक बेहतरीन विकल्प है. यह नस्ल ज्यादा दूध देती है और मांस की क्वालिटी भी बेहतरीन होती है. इन नस्लों की बकरी से अच्छा मुनाफा हो सकता है.
Share your comments