1. Home
  2. ख़बरें

Goat Breed: 21,000 डॉलर में बिका दुनिया का सबसे महंगा बकरा, पढ़िए इसकी खासियत

देश हो या विदेश जानवरों की नीलामी होना कोई नई बात नहीं है. हमारे देश की प्रथा है कि कुछ महत्वपूर्ण त्योहारों के दौरान इनको नीलामी के लिए लाया जाता है. इसके चलते ऑस्ट्रेलिया (Australia) में इन दिनों एक बकरा सोशल मीडिया (Social Media) पर सुर्ख़ियों में छाया है.

मनीशा शर्मा
बकरा
Goat Breed

देश हो या विदेश जानवरों की नीलामी होना कोई नई बात नहीं है. हमारे देश की प्रथा है कि कुछ महत्वपूर्ण त्योहारों के दौरान इनको नीलामी के लिए लाया जाता है. इसके चलते ऑस्ट्रेलिया (Australia) में इन दिनों एक बकरा सोशल मीडिया (Social Media) पर सुर्ख़ियों में छाया है.

21,000 डॉलर में बिका बकरा (Goat sold for $21,000)

दरअसल, मराकेश (Marrakesh Goat) नाम के इस बकरे को 21,000 डॉलर यानि 15.6 लाख रुपये में ऑस्ट्रेलिया में नीलामी में बेचा गया है. इस बकरे की नीलामी कोबार, वेस्ट न्यू साउथ वेल्स, ऑस्ट्रेलिया में हुई है. इससे पहले भारत में ब्रॉक नाम की एक बकरी 6.40 लाख रुपये में नीलाम हुई थी. इस बकरे की इतनी ज्यादा कीमत ने इसके पिछले सभी नीलामी के रिकॉर्ड को बुरी तरह तोड़ दिया है. कोबार बिक्री के दौरान इस नस्ल के बकरे की संख्या कुल 17 थी. इन सभी बकरों का शरीर काफी ज्यादा बड़ा था.

मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार,जिस व्यक्ति ने इस बकरे को ख़रीदा है, उसका नाम एंड्रयू मोस्ली (Andrew Mosley) है. उनके पास गाय का फार्म है. वह खेत में मेमनों, बकरियों और कुछ पशुओं को भी पालते हैं. उन्हें बकरी पालन (Goat Farming) में भी काफी ज्यादा दिलचस्पी है. उन्होंने पिछले साल भी 9,000 डॉलर में एक बकरा खरीदा था.

उनका कहना है कि मराकेश नस्ल (Marrakesh Goat Breed) वाले बकरे महंगे इसलिए मिलते हैं, क्योंकि इनकी संख्या वर्तमान समय में काफी कम रह गई है.

यह खबर भी पढ़ें : बकरी पालन व्यवसाय से ज्यादा मुनाफा पाने के लिए इन प्रमुख भारतीय नस्ल का पालन करें

ये बकरा देखने में बहुत ही स्टाइलिश और स्वस्थ है. इसका रहन-सहन भी सही ढंग से हुआ है और ये अपनी प्रजनन क्षमता (Fertility) को अच्छे से दिखा सकता है. इसलिए वे इस बकरे को देखते ही इस पर मोहित हो गए और इसे इतनी ज्यादा कीमत पर नीलामी में खरीद लिया. 

English Summary: Goat Breed: World's most expensive goat sold for $21,000, read its specialty Published on: 06 December 2021, 12:57 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News