विश्व स्तर पर भारत उन कुछ चुनिंदा देशों में से एक है, जो फसल उत्पादन के आंकड़ों पर लगातार अपडेट जारी करता है. भारत एक कृषि प्रधान देश होने के चलते फसलों की निगरानी और खाद्य सुरक्षा भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण है. हालांकि, कृषि के तहत लगभग 60% क्षेत्र में, प्रत्यक्ष रूप से निगरानी करना काफी कठीन है. ऐसे में, रिमोट सेंसिंग उपग्रह और लर्निंग मशीन हमारी मदद कर सकते हैं. साथ ही स्थायी कृषि हेतु इनपुट प्रदान करने के लिए अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी और भूमि-आधारित अवलोकन का भी उपयोग किया जा सकता है.
इसी तरह, एग्रीनो भी एक फसल स्वास्थ्य निगरानी करने वाली एग्रीबाज़ार द्वारा विकसित उपग्रह-आधारित सर्विस है. जिसके जरिए किसान कमोडिटी फसलों और फसल प्रबंधन तकनीकों GAP (अच्छी कृषि पद्धति) पर संपूर्ण जानकारी प्राप्त करत सकता है.
रिमोट सेंसिंग उपग्रहों के डेटा में पृथ्वी की सतह के राडार स्कैन में शामिल हैं, जिनका व्यापक उपयोग वन मानचित्रण और निगरानी के लिए किया जा सकता है. एग्रीनो की मदद से विभिन्न जैव-भौतिकीय मापदंडों का उपयोग करते हुए हम किसी दिए गए क्षेत्र में बायोमास का अनुमान लगा सकते हैं. उपग्रह डेटा के आधार पर फसलों की वृद्धि की निगरानी करना आसान होता है. एग्रीनो किसानों को कई क्षेत्रों का प्रबंधन करने, संसाधनों पर लागत कम करने और भरोसे के साथ फैसला लेने में मदद करता है.
एग्रीनो क्या करता है? यह किसानों को कैसे लाभ पहुंचाता है?
1. एग्रीनो समय और संसाधनों को बचाने के लिए किसानों को समस्या वाले क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने और तुरंत प्रतिक्रिया देने के लिए सचेत करता है.
2. एग्रीनो फसल की नाजुक अवस्था में सिंचाई के समय के बारे में सूचित करता है.
3. उन्नत मिट्टी की नमी की निगरानी, किसानों (उपयोगकर्ताओं) को महंगी सुविधा के बिना फसलों की स्थिति का विश्लेषण करने देती है.
4. एग्रीनो स्थान-विशिष्ट मौसम पूर्वानुमान के साथ फसलों की समय पर कटाई की सलाह देता है.
5. उत्कृष्ट कृषि प्रबंधन सुविधाओं (गुड एग्रीकल्चरल प्रैक्टिसेस) के साथ किसानों का मार्गदर्शन करता है.
कैसे करें ‘फसल प्रबंधन तकनीकों’ का इस्तेमाल
-
सबसे पहले होमस्क्रीन से ‘कृषि पद्धतियाँ’ पर जाएँ.
-
यहाँ आप अपनी मनपसंद फसल को चुनकर उसके बारे में जानकारी ले सकते हैं.
-
किसी भी फसल पर क्लिक करने पर यहाँ आप उससे जुड़ी अलग-अलग तरह की जानकारी पा सकते हैं. जैसे की, उसका सामान्य परिचय या उसमें होने वाले खरपतवार का प्रबंधन.
-
अधिक जानकारी के लिए ज़रूरती जानकारी पर क्लिक करें और योग्य पद्धतियों का पालन करें.
फसल स्वास्थ्य को लेकर किसान हमेशा चिंतित रहते हैं. अपनी धान की फसलों को रोगों से बचाकर रखना उनके लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है. कभी ओला, बाढ़ जैसी नैसर्गिक आपदाएं तो कभी कीट-रोगों की वजह से उनकी फसल खराब हो जाती है. जिसकी वजह से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है. स्वस्थ एवं अधिक फसल पाने के लिए किसान बहुत मेहनत करता है. अच्छे उर्वरक एवं कीटनाशकों का भी प्रयोग करते हैं, परंतु इतनी सावधानियाँ बरतने के बाद भी फसल खराब हो जाती है.
फसल डॉक्टर
किसानों की इन समस्याओं को देखते हुए उनके समाधान हेतु एग्रीबाज़ार अपनी ‘फसल डॉक्टर’ (फसल चिकित्सक) सुविधा लेकर आया है. जहां किसान फसल चिकित्सक की मदद से अपने फसलों को सुरक्षित रखकर अधिक पैदावार हासिल कर सकता है. किसानों का यह भरोसेमंद डॉक्टर बस एक क्लिक पर संक्रमित फसलों का निदान करता है और किसी भी कीट-बीमारी या पोषक तत्वों की कमी के लिए तुरंत उपचार सुझाव देता है.
क्या हैं ‘फसल डॉक्टर’ की विशेषताएं
- कृत्रिम बुद्धिमत्ता द्वारा कृषि कीट-रोगों की पहचान करें.
- 24x7 फसल स्वास्थ संबंधी निःशुल्क उपचार सलाह पाएं.
- जांच हेतु फसल की तस्वीरें भेजें, कृषि विशेषज्ञों से रोगों का पता लगाएं.
- फसलों को सुरक्षित रखे व समय रहते कीट-रोगों से बचाएं.
कैसे करें ‘फसल डॉक्टर’ का इस्तेमाल -
-
सबसे पहले होमस्क्रीन से ‘फसल डॉक्टर’ पर जाएँ.
-
यहाँ कैमरा बने बटन पर जाए और अपनी फसल की फोटो क्लिक करें.
-
फोटो जमा होने से पहले यहाँ अपनी फसल की समस्या का विवरण दें.
-
‘भेजें’ पर क्लिक करके अपनी फसल की फोटो जमा करें.
-
हमारे विशेषज्ञ आपकी फसल की जाँच करके आपको फसल की ख़राबी के बारे में बताएँगे.
-
यह सुविधा एग्रीबाज़ार द्वारा बिल्कुल निःशुल्क है.
वीडियो का अंश देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें.
उपभोक्ताओं को फसल स्वास्थ्य एवं उससे संबंधित हर जरूरी जानकारी बस एक क्लिक पर यहाँ मिल सकती है.
उपज का आकलन करना और फसल क्षति का मूल्यांकन जैसे कार्यों को परंपरागत रूप से पूरा करने में 1-2 महीने या इससे भी अधिक समय लग जाता है, परंतु हमारे विशेषज्ञों के स्मार्ट और सटीक सलाह से, एग्रीभूमि और फसल चिकित्सक की सहायता से वहीं कार्य आप कम संसाधनों और उच्च तकनीकों के साथ आधे या उससे भी कम समय सीमा में पूरा कर सकते हैं.
वहीं सर्वोत्तम कृषि तकनीक, निवारक उपाय और उर्वरक कैलकुलेटर की सहायता से किसानों को फसलों की पैदावार बढ़ाने में मदद करते हैं. किसानों को अधिक उत्पादक और लाभप्रद रुप से कार्य करने में,अपने आजीविका को सुरक्षित करने और जोखिम को यथा संभव कम करने में सक्षम बनाना ही, एग्रीबाज़ार का मुख्य उद्देश है.
देश की अर्थव्यवस्था में महत्त्वपूर्ण योगदान देने वाले कृषि क्षेत्र को विकसित करना, बढ़ावा देना, देश के अन्नदाता कहे जानेवाले किसान भाईयों को सशक्त-समृद्ध करना हमारा कर्तव्य है. हम किसानों को स्वस्थ फसल की पूरी जानकारी देकर अपनी व्यापक सेवाओं को और सहज-सरलता से किसानों तक पहुंचाते हैं. हमारे फसल चिकित्सक की विशेषताओं को देखने और आजमाने के लिए आप हमें +91- 90903 97777 Ext 3 पर कॉल कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करके आप हमारी कई नई सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं.
Share your comments