Wheat Procurement in Punjab: पंजाब सरकार ने इस महीने की शुरुआत यानी 1 अप्रैल से राज्य में गेहूं की सरकारी खरीद शुरू कर दी है. खरीद को लेकर पंजाब की सभी मंडियों में प्रबंधन कार्य पूरे कर लिए गए हैं. यहां के मंडी व्यापारियों का कहना है कि इस बार 10 से 13 अप्रैल के आसपास गेहूं आने की संभावना है.
गेहूं की कीमत हुई तय (Wheat price fixed)
आपको बता दें कि इस साल गेहूं की कीमत 2125 रुपये प्रति क्विंटल तय की गई है और गेहूं की सरकारी खरीद 31 मई 2023 तक जारी रहेगी. मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अधिकारियों को गेहूं की सुचारू खरीद सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि किसानों को उनकी उपज का भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा. इसके अलावा मुख्यमंत्री मान ने समय पर सीसीएल जारी करने के लिए केंद्र को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि यह मौजूदा विपणन सीजन के दौरान गेहूं की सुचारू खरीद सुनिश्चित करने में फायदेमंद साबित होगा.
बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि से फसल को पहुंचा नुकसान
गौरतलब है कि पंजाब में पिछले कुछ दिनों से बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से गेहूं की फसल को बहुत ही ज्यादा नुकसान पहुंचा है, जिससे गेहूं की फसल आने में भी देरी हुई है. बेमौसम बारिश के कारण पंजाब में करीब एक हफ्ते से कटाई का काम प्रभावित हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाओं (unseasonal rain, hailstorm and strong winds) के कारण राज्य में 14 लाख हेक्टेयर से अधिक गेहूं की फसल प्रभावित हुई है. हालांकि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के आदेश पर राज्य में फसलों की गिरदावरी का काम जारी है.
ये भी पढ़ेँः गेहूं की खरीद के लिए घर बैठे कराएं रजिस्ट्रेशन, इन दस्तावेज़ों की पड़ेगी जरूरत
कृषि मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने राज्य में खराब हुई फसलों को तत्काल निस्तारण करने के आदेश दिए हैं. उनका कहना है कि बैसाखी तक फसल खराब होने की स्थिति में किसानों को मुआवजा दिया जाएगा. फिलहाल मुख्यमंत्री मान ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि किसानों को किसी भी तरह की परेशानी न हो.
Share your comments