पश्चिम बंगाल सरकार राज्य में जल्द ही चार नए सामुदायिक रेडियो केंद्र संचालित करने जा रही है जिससे लगातार खेती-बाड़ी की सूचनाएं प्रसारित की जाएंगी। राज्य सरकार द्वारा किसानों के हित में इसे बड़ा काम माना जा रहा है। ग्रामीण इलाकों के किसान आज भी कृषि की नई तकनीक से वंचित हैं। कृषि की धीमी रफ्तार को गति देने के लिए सरकार यह कदम उठाने जा रही है।
प्रथम चरण में बर्धमान और बीरभूमि जिले में सामुदायिक रेडियो केंद्र शुरू किए जाएंगे जिससे 20 से 30 किलोमीटर क्षेत्रफल के दायरे में किसानों तक सूचना पहुंचाने में मदद मिलेगी। सरकार किसानों को शिक्षित करने और नई तकनीकों से अवगत कराने के लिए कई तरह के प्रयास कर रही है
Share your comments