कृषि जागरण मीडिया कार्यालय में एक बार फिर केजे चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें इंटरनेशनल डेयरी कंसोर्टियम (अमेरिका) के संचार प्रबंधक सेबेस्टियन डेट और मास्टर न्यूट्रिशनिस्ट पैन अमेरिकन डेयरी फेडरेशन उरुग्वे शामिल हुए.इस दौरान सेबेस्टियन डेट ने अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा कि भारत का डेयरी उद्योग विश्व स्तर पर फैल गया है और भारतीय कृषि उद्योग को बहुत ताकत दी है, जो कृषि को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
उन्होंने आगे कहा कि कृषि जागरण ने हमारा शानदार स्वागत किया. उन्होंने कहा कि यहां की संस्कृति मनभावन है. डेयरी उद्योग आज गांव से वैश्विक स्तर पर विकसित हो गई है. इस पशुधन उद्योग में प्रौद्योगिकियां भी दिन-ब-दिन विकसित हो रही हैं. हम लोग पर्यावरण के अनुकूल विकास रणनीतियों के माध्यम से इस क्षेत्र से अधिक आय प्राप्त कर सकते हैं. हम सभी जानते हैं कि भारत आमतौर पर गांवों का देश है, जहां कृषि को प्रमुख स्तर पर रखा जात है. विशेष रूप से यहाँ का वातावरण पशुपालन के लिए बहुत सहायक है. इन सभी फायदों से हम डेयरी फार्मिंग में अपने सपनों को साकार कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: GI Tag प्राप्त करने के लिए क्या आवश्यक है? KJ Chaupal में एक्सपर्ट्स ने दिया जवाब
जब हम भारत आए तो यहां के लोगों ने बहुत प्यार से हमारा स्वागत किया. उन्होंने कहा कि यहां की संस्कृति और रीति-रिवाज अलग हैं और मैं खुश हूं.
इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले मास्टर न्यूट्रिशनिस्ट (पैन अमेरिकन डेयरी फेडरेशन उरुग्वे) ने कहा कि भारत वैश्विक कृषि और डेयरी उद्योग में सबसे आगे है. इसके अलावा दूध में भरपूर मात्रा में प्रोटीन होता है जो हमारे शरीर के लिए एक अच्छा भोजन का काम करता है.
GOING GLOBAL: Communication Manager, International Dairy Federation, Sabastian Dates along with Rafael Cornes are at Krishi Jagran headquarters in New Delhi.
— P.S. Saini (@pssaini1) September 16, 2022
Addressing the team of #Agri #journalists, these international journalists are sharing their vie…https://t.co/SkJ7BSBJUF
उन्होंने कहा कि आज बाजार में काफी मात्रा में केमिकल मिक्स दूध आता है और हमें इन पर अंकुश लगाने के लिए सख्त बेहद जरूरी है.
इसके अलावा कार्यक्रम में कृषि जागरण के संस्थापक एवं प्रधान संपादक एम.सी. डोमिनिक, निदेशक शाइनी डोमिनिक, कॉर्पोरेट मामलों के उपाध्यक्ष पीएस सैनी, सीओओ पीके पंत और कृषि जागरण मीडिया संगठन के कर्मचारियों ने भाग लिया
Share your comments