1. Home
  2. ख़बरें

साल 2022-23 के लिए 3235.54 लाख टन खाद्यान्न उत्पादन अनुमानित

Food Production : केंद्रीय मंत्री तोमर ने बताया किसानों व वैज्ञानिकों की मेहनत और सरकार की नीतियों का सुफल है. बता दें कि वर्ष 2022-23 में चावल, गेहूं, मक्का, चना, मूंग, रेपसीड एवं सरसो और गन्ने का रिकार्ड उत्पादन अनुमानित है.

लोकेश निरवाल
मुख्य फसलों के उत्पादन के दूसरे अग्रिम अनुमान जारी
मुख्य फसलों के उत्पादन के दूसरे अग्रिम अनुमान जारी

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्रालय द्वारा कृषि वर्ष 2022-23 के लिए मुख्‍य फसलों के उत्‍पादन के दूसरे अग्रिम अनुमान जारी कर दिए गए हैं. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि वर्तमान कृषि वर्ष में 3235.54 लाख टन खाद्यान्न उत्पादन (food production) का अनुमान है. उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र दिन प्रतिदिन किसानों की अथक मेहनत, वैज्ञानिकों की कुशलता व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार की किसान हितैषी नीतियों के कारण विकसित हो रहा है.

दूसरे अग्रिम अनुमानों के अनुसार, 2022-23 के लिए मुख्‍य फसलों के अनुमानित उत्‍पादन इस प्रकार है:

  • खाद्यान्‍न  3235.54 लाख टन (रिकॉर्ड)

  • चावल  1308.37 लाख टन (रिकॉर्ड)

  • गेहूं 1121.82 लाख टन (रिकॉर्ड)

  • पोषक/मोटे अनाज 527.26 लाख टन

  • मक्का 346.13 लाख टन (रिकॉर्ड)

  • जौ  22.04 लाख टन (रिकॉर्ड)

  • कुल दलहन 278.10 लाख टन (रिकॉर्ड)

  • चना  136.32 लाख टन (रिकॉर्ड)

  • मूंग35.45 लाख टन (रिकॉर्ड)

  • तिलहन  400.01लाख टन (रिकॉर्ड)

  • मूंगफली  100.56 लाख टन

  • सोयाबीन 139.75 लाख टन

  • रेपसीड एवं सरसो  128.18 लाख टन (रिकॉर्ड)

  • कपास  337.23 लाख गांठें (प्रति गांठ 170 कि.ग्रा.)

  • गन्ना  4687.89 लाख टन (रिकॉर्ड)

  • पटसन एवं मेस्‍टा 100.49 लाख गांठे (प्रति गांठ 180 कि.ग्रा.) 

वर्ष 2022-23 के लिए दूसरे अग्रिम अनुमानों के अनुसार, देश में कुल खाद्यान्‍न उत्‍पादन रिकॉर्ड 3235.54 लाख टन अनुमानित है, जो पिछले वर्ष 2021-22 की तुलना में 79.38 लाख टन अधिक है.

वर्ष 2022-23 के दौरान चावल का कुल उत्‍पादन (रिकॉर्ड) 1308.37 लाख टन अनुमानित है. यह पिछले वर्ष की तुलना में 13.65 लाख टन अधिक है.

देश में गेहूं का उत्‍पादन (रिकॉर्ड) 1121.82 लाख टन अनुमानित है, जो पिछले वर्ष के उत्पादन की तुलना में 44.40 लाख टन अधिक है. 

वर्ष 2022-23 के दौरान देश में मक्का का उत्‍पादन रिकॉर्ड 346.13 लाख टन अनुमानित है, जो पिछले वर्ष के 337.30 लाख टन उत्पादन की तुलना में 8.83 लाख टन अधिक है. 

श्रीअन्न (पोषक-अनाज) का उत्पादन 527.26 लाख टन अनुमानित है, जो पिछले वर्ष के उत्पादन की तुलना में 16.25 लाख टन अधिक है.

मूंग का उत्पादन 35.45 लाख टन के नए रिकार्ड पर अनुमानित है, जो पिछले वर्ष के उत्पादन की तुलना में 3.80 लाख टन अधिक है.

 

वर्ष 2022-23 के दौरान कुल दलहन उत्‍पादन 278.10 लाख टन अनुमानित है जो पिछले वर्ष के 273.02 लाख टन उत्पादन की तुलना में 5.08 लाख टन एवं विगत पांच वर्षों के औसत दलहन उत्‍पादन की तुलना में 31.54 लाख टन अधिक है.

सोयाबीन तथा रेपसीड एवं सरसो का उत्पादन क्रमश: 139.75 लाख टन एवं 128.18 लाख टन अनुमानित है जो पिछले वर्ष 2021-22 के उत्पादन की तुलना में क्रमश: 9.89 लाख टन और 8.55 लाख टन अधिक है.

वर्ष 2022-23 के दौरान देश में कुल तिलहन उत्‍पादन रिकॉर्ड 400.01 लाख टन अनुमानित है, जो पिछले वर्ष के तिलहन उत्पादन की तुलना में 20.38 लाख टन अधिक है.

वर्ष 2022-23 के दौरान देश में गन्‍ने का उत्‍पादन रिकॉर्ड 4687.89 लाख टन अनुमानित है. 2022-23 के दौरान गन्‍ने का उत्‍पादन पिछले वर्ष के उत्‍पादन की तुलना में 293.65 लाख टन अधिक है.

कपास का उत्‍पादन 337.23 लाख गांठें (प्रति गांठ 170 किग्रा) तथा पटसन एवं मेस्‍ता का उत्‍पादन 100.49 लाख गांठें (प्रति गांठ 180 किग्रा) अनुमानित है.

वर्ष 2012-13 से आगे के वर्षों के तुलनात्‍मक अनुमानों के साथ वर्ष 2022-23 के लिए दूसरे अग्रिम अनुमानों के अनुसार विभिन्‍न फसलोंके अनुमानित उत्‍पादन का ब्‍यौरा संलग्‍न है.

ये भी पढ़ें फसलों उत्पादन के चतुर्थ अग्रिम अनुमान जारी, 315.72 मिलियन टन रिकार्ड का अनुमान

 

विभिन्न फसलों के उत्पादन का मूल्यांकन राज्यों से प्राप्त आंकड़ों पर आधारित है और अन्य स्रोतों से प्राप्त जानकारी के साथ सत्यापित किया गया है. यह मूल्यांकन राज्यों से प्राप्त फीडबैक, वैकल्पिक स्रोतों और अन्य कारकों के आधार पर क्रमिक अनुमानों पर आगे संशोधित होगा.

English Summary: Food grain production estimated at 3235.54 lakh tonnes for the year 2022-23 Published on: 14 February 2023, 05:47 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News