1. Home
  2. ख़बरें

पीएम किसान: इन आसान स्टेप्स से अपनी डिटेल्स ऑनलाइन सही करें

अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं और अपने ग़लत विवरण को ऑनलाइन एडिट करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए कुछ आसान स्टेप्स को फ़ॉलो करें...

मोहम्मद समीर
PM KISAN: ऐसे ऑनलाइन एडिट करें डिटेल
PM KISAN: ऐसे ऑनलाइन एडिट करें डिटेल

पीएम किसान सम्मान निधि एक सरकारी योजना है जिसका उद्देश्य देशभर के किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है. इस योजना के तहत पात्र किसानों को तीन समान किश्तों में 6000 प्रति वर्ष दिए जाते हैं. यह योजना किसानों के लिए एक वरदान रही हैऔर इससे उन्हें अपनी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने में मदद मिली है.

अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं और अपने ग़लत विवरण को ऑनलाइन एडिट करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए कुछ आसान स्टेप्स को फ़ॉलो करें.

  • पीएम किसान सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट- pmkisan.gov.in पर जाएं

  • होम पेज पर 'किसान कॉर्नरटैब पर क्लिक करें और 'एडिट आधार फेल्योर रिकॉर्ड्सविकल्प चुनें

  • अपना आधार नंबर दर्ज करें और 'डेटा प्राप्त करेंपर क्लिक करें

  • स्क्रीन पर दिख रही डिटेल्स की जांच करें और किसी भी ग़लत जानकारी को एडिट करें

  • ज़रूरी बदलाव करने के बाद, 'SAVE' बटन पर क्लिक करें

  • अब आपके एडिट किए विवरण के सफलतापूर्वक जमा होने की पुष्टि करने वाला एक मैसेज स्क्रीन पर दिखाई देगा.

आपकी डिटेल्स में किए गए बदलाव का सत्यापन होगा. सत्यापन की प्रक्रिया पूरी होने के बादअपडेटेड डिटेल पीएम किसान सम्मान निधि रिकॉर्ड में दिखेगा.

योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए अपने विवरण या डिटेल्स को नियमित रूप से अपडेट रखना ज़रूरी है. आप  वेबसाइट से अपने पीएम किसान सम्मान निधि आवेदन की स्थिति भी देख सकते हैंबैंक अकाउंट डिटेल एडिट कर सकते हैं और अपनी भुगतान स्थिति की जांच कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी आज करेंगे किसान सम्मान सम्मेलन का उद्घाटन, किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त होगी जारी

पीएम किसान सम्मान निधि पोर्टल पर विवरण एडिट करना आसान प्रक्रिया है, जिसे कुछ आसान चरणों में पूरा किया जा सकता है. समय-समय पर ज़रूरत के मुताबिक़ अपनी डिटेल्स को ज़रूर एडिट करें ताकि बग़ैर किसी रुकावट के आपको योजना का फ़ायदा मिलता रहे. लेख में बताए गए ईज़ी स्टेप्स को फ़ॉलो करके अपनी सही जानकारी अपडेट करके आप इस योजना के तहत सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली वित्तीय सहायता से लाभान्वित हो सकते हैं.

English Summary: follow these easy steps to edit your details online in pm kisan samman nidhi yojana Published on: 15 March 2023, 11:26 AM IST

Like this article?

Hey! I am मोहम्मद समीर . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News