Hapus Mangoes: महाराष्ट्र का सबसे अच्छी किस्म का हापुस आम पुणे बाजार पहुंचा है. हापुस आम अपनी कीमत के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध है. दरअसल हापुस आम देश में सबसे महंगे रेट में बिकने वाले आमों में शामिल है. आप इस आम की कीमत जानकार हैरान हो जाएंगे. जानकारी के मुताबिक इस आम की एक पेटी का रेट करीब 20 हजार रुपये है. हापुस आम की पैदावार करने वाले किसानों का कहना है कि मौसम के उतार-चढ़ाव के साथ हापुस आम की फसलें प्रभावित होती हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक रत्नागिरी तालुका के गावखड़ी गांव के सहदेव पावस्कर नामक के एक शख्स ने हापुस का पहला बॉक्स पुणे भेजा है. जानकारों की मानें तो कोंकण और हापुस का अनोखा रिश्ता है, क्योंकि हापुस आम की ख्याति देश-विदेश में है, जिसके कारण हापुस आम को आम आदमी से लेकर रईस लोगों की पंसद है और उन्हें हापुस आम का इंतजार रहता है.
प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित होता है हापुस आम
आम किसानों के मुताबिक हापुस आम की पैदावार प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित होती है, इसी साल की बात करें तो लंबे समय तक बारिश और जलवायु परिवर्तन के कारण आम का सीजन लंबा चल सकता है. वहीं कुछ किसानों को आम के सीजन से पहले ही आम की फसल की उचित देखभाल कर अपने बागों में आम का उत्पादन कर लिया है.
बता दें कि रत्नागिरी गावखड़ी स्थित सहदेव पावस्कर के ने बताया कि बगीचे में सितंबर में आम के पेड़ो पर मोहर आ गया था, जिसके बाद उसपर उन्होंने जाल लगाया और सख्ती से उसकी देखभाल करनी शूरू की, जिसके बाद जनवरी में उनकी मेहनत रंग लाई और बांग में 48 आमों का पहला बॉक्स पुणे बाजार में भेजा. उन्होंने बताया कि उन्हें उम्मीद है कि इस बॉक्स की कीमत 20 हजार होगी. बता दें कि इस आम की खासियत यह है कि इसका रंग केसरिया है और इसकी अपनी खास महक है और हापुस आम बिना रेशे के होते हैं.
गौरतलब है कि हापुस आम सबसे मंहगे आम की किस्म वाला है. जो मुख्य रूप से महाराष्ट्र में होता है. हापुस आम भारत से विश्व के कई हिस्सों में भेजा जाता है. बता दें कि हापुस आम कर्नाटक और गुजरात के कुछ हिस्सों में भी उगाया जाता है.
Share your comments