Union Budget 2024: आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण छठा बजट पेश कर रही हैं, जिसमें आम लोगें से लेकर देश के किसानों तक के लिए कई बड़े फैसले लिए गए हैं. बजट में सरकार की पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के लिए अहम फैसला लिया है. इस दूसरे आंतिरक बजट में सीतारमण ने कहा कि सरकार की पीएम आवास योजना के तहत करीब 2 करोड़ घर और नए बनाएं जाएंगे. बता दें कि मोदी सरकार का यह 12वां बजट औऱ दूसरा अंतरिम बजट है. वहीं, इस बार के बजट में देश के मजदूरों, किसान समेत महिलाओं को भी प्राथमिकता दी गई हैं. ये ही नहीं बजट 2024 में आम जनता के लिए भी कई तरह बड़ी घोषणाएं करने की उम्मीद है.
सरकार पीएम आवाज योजना के तहत अगले पांच में लगभग 2 करोड़ नए घर बनाने का बजट 2024 में प्रस्ताव पेश किया गया है. ऐसे में बजट 2024 के बारे में विस्तार से जानते हैं-
पांच में बनेंगे 2 करोड़ नए घर
अंतरिक बजट 2024 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पीएम आवाज योजना में अगले पांच साल के दौरान देशभर में करीब 2 करोड़ नए घर बनाने का प्रस्ताव पेश किया. संसद में अंतरिम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "कोरोना जैसी महामारी के बावजूद हमने पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के तहत देशभर में 3 करोड़ घर बनाने का काम पूरा हुआ. इसी के साथ अब देश में करीब 2 करोड़ घर अगले 5 साल में और बनाए जाएंगे."
आम जनता के लिए महत्वपूर्ण योजनाएं
अंतरिक बजट 2024 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत सरकार देश में गरीबी हटाने के लिए कई तरह की सरकारी योजनाओं पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि पीएम जनधन योजना के तहत सरकार आदिवासी समाज तक पहुंच रही है. इसी के साथ सरकार विशेष जनजातियों के लिए विशेष योजनाएं लेकर आए हैं, ताकि देश के इंफ्रास्ट्रक्चर विकास में बढ़ोतरी हो सकें. इसके अलावा उन्होंने संसद में भारत सरकार के द्वारा आम जनता की भलाई के लिए शुरू की गई कई सरकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी.
ये भी पढ़ें: हमारे किसान कहीं भी पीछे नहीं रहे, बल्कि आत्मनिर्भर व सशक्त समर्थ बनें: कृषि मंत्री
अंतरिक बजट क्या है?
अंतरिक बजट को हर साल लाया जाता है. इस बजट में सरकार के द्वारा किसी भी तरह की कोई खास योजना की शुरूआत नहीं की जाती है. बल्कि सरकार के द्वारा पहले से चल रही योजनाओं के लिए बजट तैयार कर पेश किया जाता है. देखा जाए तो यह बजट देशभर में जबतक मान्य होता है, जब तक चुवान न हो जाए और नई सरकार सत्ता न संभाल लें. वहीं, अगर हम वित्त वर्ष के आम बजट की बात करें, तो यह बजट पूर्ण बजट होता है.
Share your comments