भारत की प्रसिद्ध खाद बनाने वाली कंपनी नर्मदा वैली फ़र्टिलाइज़र एंड केमिकल्स ने अपनी नई शुरुआत नीम द्वारा बनाये गए उत्पादों से करने जा रहा है |कंपनी के सूत्रों से पता चला है कि कंपनी एफ.एम.सी.जी मार्किट में नीम साबुन, हेयर आयल,हैण्ड वाश, शैम्पू जैसे उत्पादों को बाजार में उपलब्ध कराएगी |कंपनी का चालू वितीय वर्ष में 50 करोड़ और अगले तीन सालों में 500 करोड़ तक के कारोबार का लक्ष्य है| कंपनी ने अपने उपयोग के लिए गुजरात में नीम के बीजों को संग्रह करने का काम शुरू कर दिया है ।
पिछले साल उसने बाजार में नीम साबुन को उतारा था। हालांकि शुरू में उसने एफएमसीजी कारोबार में पैर उतारने की योजना नहीं बनाई थी परन्तु राज्य में धीरे-धीरे नीम उत्पादों की मांग में तेजी के मद्देनजर कंपनी ने अपने उत्पादों का विस्तार अन्य राज्यों में भी करने का निर्णय लिया है। कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'फिलहाल हमारे उत्पाद केवल गुजरात में उपलब्ध हैं। लेकिन मांग में तेजी के मद्देनजर हमने अन्य राज्यों में भी अपनी मौजूदगी बढ़ाने का निर्णय लिया है। गुजरात में कंपनी की पहुंच फिलहाल करीब 400 खुदरा दुकानों तक है लेकिन जल्द ही वह महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में अपना विस्तार करेगी।
Share your comments