खेती के लिए जरुरी उर्वरकों की मांग और समय पर आपूर्ति करने के लिए केंद्र सरकार जम्मू कश्मीर में इनका बफर स्टॉक बनाने की तैयारी कर रही है. रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय ने इसकी कवायद शुरू कर दी है. रसायन एवं उर्वरक केंद्रीय राज्यमंत्री मनसुख मंडाविया ने अपने एक आधिकारिक बयान में कहा कि जम्मू-कश्मीर में उर्वरकों का बफर स्टॉक तैयार करने एवं सर्वाधिक जरूरत के समय उपलब्धता सुनिश्चित करने को भंडारण केंद्र स्थापित करने की संभावनाएं तलाशी जाएंगी.इस पर एक समीक्षा बैठक का भी आयोजन किया गया. आधिकारिक बयान के मुताबिक केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री मंडाविया ने जम्मू-कश्मीर में उर्वरकों की आपूर्ति एवं उपलब्धता को लेकर एक समीक्षा बैठक की.मंत्री ने कहा कि उर्वरकों का बफर स्टॉक तैयार करने के लिए भंडारण केंद्र स्थापित किये जाने की संभावनाएं तलाशी जाएंगी ताकि सबसे अधिक मांग के समय उर्वरको की कमी को पूरा किया जा सके
इसी सन्दर्भ में केंद्रीय मंत्री को राज्य में उर्वरकों की ढुलाई में आने वाली समस्याओं एवं मौजूदा बुनियादी ढांचे के बारे में भी अवगत कराया गया
इस पर मंत्री ने उर्वरकों की आपूर्ति करने वाली कंपनियों को सर्दी में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद किये जाने को देखते हुए समय पर उर्वरकों का भंडारण सुनिश्चित करने के लिए कहा है.इससे किसानों को भी फायदा मिलेगा.
Share your comments