1. Home
  2. ख़बरें

हिमाचल में गंभीर सूखे की स्थिति से किसान चिंतित, पिछले 20 सालों का रिकॉर्ड टूटा, आगे भी बारिश की संभावना न के बराबर

हिमाचल में सूखे ने पिछले 20 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बारिश नहीं होने से सबसे ज्यादा परेशानी किसानों को हो रही है, क्योंकि हिमाचल जैसे पहाड़ी क्षेत्रों में फसलों की सिंचाई के लिए किसान ज्यादातर बारिश पर निर्भर रहते हैं. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में भी बारिश होने की संभावना बहुत कम है.

बृजेश चौहान
हिमाचल में सूखे ने तोड़ा 20सालों का रिकॉर्ड.
हिमाचल में सूखे ने तोड़ा 20सालों का रिकॉर्ड.

हिमाचल प्रदेश के किसानों के सामने एक बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. दरअसल, बारिश न होने से किसान-बागवान काफी परेशान आ रहे हैं. पहाड़ों में ये समय रबी फसलों की सिंचाई का है, लेकिन बारिश न होने के चलते गंभीर सूखे जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं. बारिश नहीं होने का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं की यह पिछले 20 वर्षों में सबसे खराब स्थिति है. सूखे ने पिछले 20 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बारिश नहीं होने से किसानों और बागवान के सामने एक बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. हिमाचल के निचले क्षेत्रों में जहां किसान बारिश का इंतजार कर रहे हैं, तो वहीं ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी न होने से बागवान निराश नजर आ रहे हैं.

मौसम विशेषज्ञों ने बताया बारिश न होने का कारण

मौसम की स्थिति की बात करें, तो पिछले तीन महीनों से हालात बेहद खराब बने हुए हैं. नवंबर और दिसंबर के महीने में बारिश न के बराबर हुई और जनवरी में बारिश होने की उम्मीद बेहद कम दिखाई दे रही है. राज्य के अधिकांश हिस्सों में तापमान सामान्य से 4 से 6 डिग्री तक अधिक है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसा ग्लोबल वार्मिंग के कारण हो रहा है. इससे पहले 2007 में ऐसा हुआ था, जब जनवरी में बारिश न के बराबर हुई थी. अब ऐसा फिर हो रहा है.

बारिश न होने से किसान-बागवान चिंतित

मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि अगर जनवरी में बारिश नहीं हुई, तो ये किसानों के लिए खतरे की घंटी होगी. क्योंकि, इससे उनकी उपज प्रभावित होगी. पर्याप्त बारिश नहीं होने से किसान काफी चिंतित नजर आ रहे हैं. खासकर, ऊपरी क्षेत्रों में बागवान ज्यादा चिंतित दिखाई दे रहा है. बर्फबारी न होने के चलते उन्हें अपनी सेब की फसल की चिंता सता रही है. दरअसल, सेब के लिए बर्फबारी काफी महत्तवपूर्म होती है. सेब के पेड़ों को ठीक से बढ़ने के लिए बर्फबारी से मिलने वाली ठंड और पानी की जरूरत होती है. ऐसा न होने से पेड़ों के स्वस्थ पर असर पड़ता है. किसान उम्मीद लगाए बैठे हैं की जल्द बारिश या बर्फबारी होगी. जबकि, मौसम के हालत कुछ और ही बयां कर रहे हैं.

बर्फबारी को अभी करना होगा इंतजार

मौसम विभाग की मानें तो किसान-बागवानों को अभी बारिश-बर्फबारी के लिए इंतजार करना होगा. इस महीने पूरे जनवरी तक कोई भी बड़ा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना नहीं दिख रही. लिहाजा अभी बारिश बर्फबारी के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा. हालांकि 9 और 10 जनवरी को एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, लेकिन इसका असर सिर्फ ऊंचाई वाले क्षेत्रों में देखने को मिलेगा. जहां, हल्की बर्फबारी होने की संभावना है. जबकि मध्यवर्ती और निचले इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है.

 

English Summary: Farmers worried due to severe drought situation in Himachal record of last 20 years broken chances of rain in future also negligible Published on: 09 January 2024, 06:40 PM IST

Like this article?

Hey! I am बृजेश चौहान . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News