1. Home
  2. ख़बरें

किसानों को अब मिलेगी सस्ती खाद, नहीं होगी इसकी किल्लत, केंद्र सरकार इस साल खर्च करेगी 2.5 लाख करोड़ रुपये

मोदी सरकार ने किसानों को बड़ी खुशखबरी दी है. किसानों को सस्ती खाद मिल सके, इसके लिए केंद्र सरकार इस साल 2.5 लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी.

अनामिका प्रीतम

देश के किसानों को मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार लगातार काम कर रही है. इसी कड़ी में केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. किसानों को सस्ती खाद उपलब्ध कराया जा सकें इसके लिए केंद्र सरकार इस साल 2.5 लाख करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है.

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के रामागुंडम में 9,500 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं की आधारशिला रखने के दौरान इस बात की जानकारी दी. उन्होंने इस दौरान कहा कि बीते 8 सालों के दौरान लगभग 10 लाख करोड़ रुपये खर्च किए हैंताकि देश के किसानों पर उर्वरकों के महंगे दामों का बोझ न पड़े.

किसानों पर 2.5 करोड़ रुपये खर्च करेगी सरकार

इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की आय और बढ़ सके और उनकी फसल उत्पादन की लागत घटेइसको लेकर बड़ी घोषणा की. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों को सस्ते दामों पर उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए इस साल 2.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक खर्च करेगी.

पीएम किसान योजना को लेकर भी प्रधानमंत्री मोदी ने कही ये बड़ी बात

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को लेकर कहा कि इस योजना के तहत किसानों के बैंक खातों में दो लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि भेजी है.

ये भी पढ़ें: 15 नयी और सस्ती जैविक खाद हुई विकसित, जानिए इसकी मदद से कैसे बढ़ेगा पैदावार !

आपको बता दें कि 12 नवंबर, दिन शनिवार को पीएम मोदी ने तेलंगाना के रामागुंडम में उर्वरक संयंत्र तेलंगाना की शुरुआत की. ये रामागुंडम उर्वरक संयंत्र तेलंगानाआंध्र प्रदेशकर्नाटकछत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में किसानों को सेवाएं देगा.

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परियोजनाओं की आधारशिला रखने और उन्हें राष्ट्र को समर्पित करने के बाद कहा कि देश में सालों से बंद पड़े पांच बड़े उर्वरक संयंत्रों को यूरिया के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए फिर से शुरू किया जा रहा है. इससे किसानों को बड़े पैमाने पर फायदा होगा.

English Summary: Farmers will now get cheap fertilizers, there will be no shortage of it, the central government will spend Rs 2.5 lakh crore this year Published on: 14 November 2022, 03:57 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News