राजस्थान सरकार ने राज्य की जनता की भलाई के लिए एक के बाद एक अपनी सभी घोषणाओं पर तेजी से काम कर रही है. देखा जाए तो राज्य में एक ख़ुशी का माहौल बना हुआ है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जहां एक तरफ पूरे देशभर में महंगाई और बेरोजगारी की समस्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. वहीं राजस्थान सरकार अपनी योजनाओं के माध्यम से आमजन को राहत पहुंचाने की पूरी कोशिश में लगी है. चाहे वह फिर स्वास्थ्य क्षेत्र हो या फिर खेती-किसानी का क्षेत्र हो. सरकार हर क्षेत्र में कार्य कर रही है.
2000 यूनिट बिजली मिलेगी फ्री
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के किसानों को राहत देने के लिए एक बड़ी घोषणा का ऐलान किया है. दरअसल, राजस्थान में किसानों के लिए 2000 यूनिट बिजली नि:शुल्क की गई है, जिससे 14 लाख किसानों का बिजली बिल शून्य हो जाएगा. घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 100 यूनिट बिजली मुफ्त की गई है, जिससे 1.04 करोड़ उपभोक्ताओं का बिजली बिल शून्य होगा. हर पात्र व्यक्ति तक योजनाओं की पहुंच सुनिश्र्ति करने के लिए इनके बारे में अधिक से अधिक जागरूकता फैलाई जानी चाहिए.
बता दें कि इस बात की जानकारी खुद CMO Rajasthan के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर दी गई है.
हर पात्र व्यक्ति तक योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए इनके बारे में अधिक से अधिक जागरूकता फैलाई जानी चाहिए: CM @ashokgehlot51 pic.twitter.com/2fWXsHeWBs
— CMO Rajasthan (@RajCMO) April 3, 2023
दूदू से आए प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान में दूदू को नया जिला बनाने के बाद से सभी लोग खुश हैं. इसी के साथ मुख्यमंत्री ने भी रविवार के दिन दूदू से आए सभी प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और उन्होंने दूद को जिला बनाने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया.
ये भी पढ़ेंः मुफ्त बिजली! किसानों को सरकार देगी सीधा फायदा, पढ़ें पूरी ख़बर
रविवार को दूदू से आए प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर दूदू को जिला बनाने की घोषणा के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया। मुख्यमंत्री ने क्षेत्र से आए लोगों को नया जिला बनने की बधाई दी। pic.twitter.com/NzXL34oZ6l
— CMO Rajasthan (@RajCMO) April 3, 2023
इसी दौरान उन्होंने निशुल्क बिजली की सुविधा का भी ऐलान किया और साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (Chief Minister Chiranjeevi Health Insurance Scheme) के बारे में बताकर लोगों को जागरूक किया ताकि लोग इससे जुड़कर महंगे इलाज से छुटकारा पा सकें.
Share your comments