चित्रकूट/कर्वी: पटेल नगर में सूचना मिलने पर कृषि विभाग की पूरी टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर लोकल खाद बेचने वाले घर में छापेमारी की गई. लेकिन घर का मालिक मौके से फरार हो गया.
दरअसल, चित्रकूट के कर्वी तहसील में आने वाले पटेल नगर में एक घर में नकली खाद बेचने का मामला सामने आया है. यहां एक घर में स्वास्तिक कंपनी की खाद को इफको की बोरी में भरकर किसानों को बेवकूफ बनाया जा रहा था. इससे किसान ठगी का शिकार हो रहे थे. स्थानीय किसानों का कहना है कि खाद की किल्लत से परेशान होने की वजह से व्यपारी उसका फायदा उठा रहे हैं.
स्थानीय किसानों ने बताया कि वो लोग सोसायटी में खाद लेने गए थे लेकिन वहां खाद नहीं मिल रही थी और भीड़ की वजह से लड़ाई होने लगी थी. तभी भीड़ में से एक व्यक्ति ने 50 रुपये महंगे दाम पर खाद बेचने का दावा किया. तब किसान उस व्यक्ति से खाद लेने के लिए तैयार हो गए और 8 बोरी खाद लेकर आ गए. जब किसानों ने फसल बुवाई करने के लिए खाद के बोरे को खोला तो वो चौंक गए. किसान खाद देखते ही समझ गए की उन्हें इफको खाद की जगह नकली खाद दी गई है और उनके साथ बड़ा धोखा हुआ है.
इसके बाद किसानों ने पहाड़ी मसूर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड FPO को सूचित किया तो FPO के सीईओ, कृषि विभाग के अधिकारी, पुलिस को सूचित करके पूरी टीम के साथ पहुंचे. लेकिन तब तक व्यापारी फरार हो गया था. हालांकि कृषि विभाग ने नकली खाद के कई बोरियों को बरामद कर लिया.
नोट- कृषि जागरण किसानों को सावधान करते हुए सलाह देता है कि किसान भाई अधिकृत दुकानों से ही खाद खरीदें
वीरेंद्र सिंह कछवाह, चित्रकूट, उत्तर प्रदेश
Share your comments