1. Home
  2. ख़बरें

किसान दिवस पर सुनी गई किसानों की समस्याएं, इन विषयों पर हुई चर्चा

बलिया में किसान दिवस के दिन किसान भाइयों से जुड़ी समस्याओं को सुना गया और साथ ही कई बड़े अधिकारियों ने खेती-बाड़ी से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा की.

KJ Staff
Farmer's Day
Farmer's Day

बलिया, विकास भवन सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। किसान दिवस पर किसानों की समस्याएं सुनी गई। साथ ही साथ सभी समस्याओं का निराकरण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया बैठक का आयोजन जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में किया गया इस दौरान जिलाधिकारी ने किसानों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया की जल्द से जल्द किसानों की समस्या का समाधान करें।

बैठक में इन महत्वपूर्ण विषयों पर हुई चर्चा

इस बैठक में अन्य उत्पादन बीज वितरण उर्वरक (Seed Delivery Fertilizer) और कृषि निवेश की उपलब्धता व गुणवत्ता नियंत्रण व प्रगति की समीक्षा की गई। कृषि निवेशों व फसलों के लिए आवश्यक उर्वरक की आपूर्ति, मत्स्य पालन, दुग्ध व्यवसाय उत्पादन की प्रगति, नहरों के संचालन की स्थिति, बोरिंग चेक डैम व आकस्मिक सिंचाई योजना, पशुओं को चारे के उत्पादन व पानी की उपलब्धता तथा नलकूप के संचालन की स्थिति आदि के बारे में विस्तार पूर्वक से चर्चा की गई. ताकि किसानों की सफलतापूर्वक मदद की जा सके.

बैठक में मौजूद रहे ये अतिथि

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि किसान दिवस की इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मौजूद रहे जिन्होंने इस बैठक में किसानों की आर्थिक स्थिति सहित खेती संबंधी बातों पर चर्चा की और लोगों को अपनी बातों से अवगत कराया.

ये भी पढ़ें: 9 करोड़ का भैंसा बना उदयपुर किसान कुंभ का आकर्षण, विश्व प्रसिद्ध इस भैंसे के बारे में जानें

बैठक में उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, एवं कृषि संबंधित सारे जिला अधिकारी मौजूद रहे साथ ही साथ किसान भी मौजूद रहे.

रबीन्द्रनाथ चौबे
कृषि मीडिया, बलिया, उत्तरप्रदेश।

English Summary: Farmers' problems were heard on Farmer's Day, discussions were held on these topics Published on: 27 June 2023, 03:25 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News