1. Home
  2. ख़बरें

Good News: किसान घर बैठे करें फसल का बीमा, लॉन्च हुआ AIDE ऐप 

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में ऐप व पोर्टल , मैनुअल का विमोचन हुआ.

अंजुल त्यागी
PMFBY AIDE App
PMFBY AIDE App

देशभर में किसानों की फसल को सुरक्षा कवच प्रदान करने वाली भारत सरकार की फसल बीमा योजना (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana- PMFBY) की प्रक्रिया को अब और भी सुलभ बना दिया गया है. AI के इस ज़माने में अब किसानों को बैंक या CSC सेंटर के चक्कर लगाने जरुरत नहीं होगी.

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने फसल बीमा योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को घर बैठे सुविधा मुहैया करवा दी है. इस सुविधा से किसान बहुत ही आसानी से बीमा कंपनियों के माध्यम से PMFBY AIDE ऐप का उपयोग कर फसल बीमा करवा सकते हैं. यह ऐप भारत सरकार द्वारा 21 जुलाई 2023 को

लॉन्च किया गया है. PMFBY AIDE ऐप किसानों को फसल बीमा योजना के लिए आधिकारिक रूप से पंजीकृत करने और उन्हें बीमा लाभ प्राप्त करने में पूरी मदद करता है. आइये जानते हैं PMFBY AIDE ऐप क्या है ?

PMFBY AIDE ऐप
PMFBY AIDE ऐप

क्या है PMFBY AIDE ऐप ?

फसल बीमा योजना को अत्याधुनिक बनाने के लिए PMFBY AIDE ऐप एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. इस ऐप को बीमा कम्पनी के माध्यम से संचालन किया जायेगा और किसान बीमा कम्पनी के एजेंट से सम्पर्क कर घर बैठे ही अपनी फ़सल बीमा का ब्यौरा दर्ज करवा सकते हैं. 

इतना ही नहीं किसान इस ऐप के माध्यम से अपनी फसल का क्लेम भी ले सकतें है. इसके आलावा फ़सल बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि किसान के घर या खेत पर पहुंच कर किसान के सभी दस्तावेजों की जानकारी प्राप्त करेंगे और किसान को फसल बीमा योजना से संबंधित सभी सुविधा मुहैया करवाएंगे. इसके लिए किसान को कम्पनी के एजेंट को कॉल पर फसल बीमा पंजीकरण के लिए सूचना देनी होगी और फसल बीमा एजेंट किसान के खेत या घर पर ही पहुंच कर  फसल बीमा योजना का लाभ देंगे.  

फसल बीमा ऐप से बना PMFBY AIDE 

आपको बता दें कि फसल बीमा योजना के तहत किसानों को अनुदान प्रदान करने, उन्हें असामयिक आपदा और बाढ़ जैसी स्थितियों से बचाने और उनके जीवन को सुखद बनाना है. जिसके चलते पहले भी किसानों के लिए फसल बीमा ऐप तैयार किया गया था परन्तु तकनीकी जानकारी का अभाव और भौगोलिक समस्याओं के चलते किसान फसल बीमा ऐप का इस्तेमाल सही नहीं कर पा रहे थे. इसलिए अब इस ऐप को अपडेट कर  AIDE ऐप के नाम से तैयार किया गया है. इसका इस्तेमाल बीमा कम्पनियों के एजेंट द्वारा ही किया जायेगा. किसानों को बस एक कॉल करके बीमा कम्पनी को फसल बीमा के लिए जानकारी देनी होगा. कम्पनी के प्रतिनिधि किसान के घर पर ही पहुंच कर उन्हें फसल बीमा योजना के तहत लाभ पहुंचाएंगे. यह ऐप इन सभी कार्यों को सुविधाजनक और सरल बनाता है, जिससे किसान अपने बीमा का लाभ उठा सकते हैं.

कैसे करें PMFBY AIDE ऐप का उपयोग ? 

किसान घर बैठे PMFBY AIDE  के माध्यम से अपनी फसल का आसानी से बीमा करवा सकते हैं और फसल हानि के कारण होने वाली आपदा हेतु मुआवजे का लाभ उठा सकते हैं. यह ऐप फसल बीमा योजना के लाभ का उपयोग करने में आपकी मदद करता है और बीमा प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाता है. इस संबंध में फसल बीमा CEO रितेश चौहान ने बताया कि यह किसानों के लिए अति महत्वपूर्ण है. PMFBY AIDE ऐप से किसानों की नामांकन प्रक्रिया में क्रांतिकारी बदलाव आएगा, जिससे किसान घर बैठे या खेत से भी, बीमा कंपनियों के प्रतिनिधियों के जरिये पंजीकरण आसानी से पूरा कर सकेंगे. लंबी कतारों, कागजी कार्रवाई खत्म करके, यह सुविधा किसानों के लिए नामांकन को सुलभ बनाता है, जिससे सुनिश्चित होती है कि वे आसानी से बीमा कवरेज प्राप्त कर सकें.

PMFBY AIDE  ऐप से कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा सुनिश्चित किया है कि किसानों को उनके घर पर फसल बीमा लेने, पॉलिसी विवरण प्राप्त करने की सुविधा मिलें, किसान मोबाइल ऐप से ही फसल नुकसान की सूचना दे सकें, उपज-दावा आकलन की प्रक्रिया सटीक-पारदर्शी हों व किसान को समय पर मुआवजा मिल सके.

English Summary: Farmers get crop insurance while sitting at home, AIDE app launched Published on: 22 July 2023, 04:15 PM IST

Like this article?

Hey! I am अंजुल त्यागी. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News