साल 2022 में उत्तर प्रदेश और पंजाब समेत कई राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2022) होने वाले हैं. ऐसे में देश की मोदी सरकार किसानों को एक बड़ी सौगात दे सकती है. तो चलिए बताते हैं कि सरकार द्वारा किसानों को कौन-सी बड़ी सौगात मिल सकती है, जिससे शायद किसानों के चेहरे खुश खिल उठें.
किसानों को मिली डबल राशि (Farmers got double amount)
ऐसा माना जा रहा है कि सरकार इस बार 15 दिसंबर तक आने वाली पीएम किसान योजना (PM Kisan Scheme) की किस्त 2000 रुपए की जगह 4000 रुपए भेजे. हालांकि, अभी तक केंद्र सरकार ने इस फैसले पर किसी प्रकार की प्रक्रिया नहीं दी है. मगर हां, आजकल इस बात की चर्चा आम है.
सालाना किसानों को मिलेंगे 12000 रुपए (Annually farmers will get 12000 rupees)
मीडिया रिपोर्ट्स को मानें, तो सरकार द्वारा किसानों को सालाना 6000 की जगह 12000 रुपए दिए जाएंगे. यह राशि तीन समान किस्तों में प्रदान की देगी. हालांकि, आम किसानों को ये भी उम्मीद है कि साल 2024 से पहले यानि दिसंबर 2021 में ही पीएम किसान की राशि में इजाफा हो सकता है. बता दें कि इस बात की चर्चा पिछले तीन महीने से किसानों के बीच चल रही है. मगर इसे बल तब मिला, जब बिहार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की.
बताते चलें कि अब तक केंद्र सरकार पीएम किसान योजना (PM Kisan Scheme) के तहत 2000-2000 रुपए की 9 किस्तें जारी कर चुकी है. जहां पहली किस्त के रूप में 3,16,08,941 किसानों के खाते में 2000 रुपए भेजे गए, तो वहीं अब तक 9वीं किस्त में 10,79,44,942 किसानों को किस्त भेजी जा चुकी है. बाकी 9वीं किस्त के पैसे किसानों के खाते में 30 नवंबर तक भेजे जाएंगे. इसके बाद 1 दिसंबर 2021 से 31 मार्च 2022 के बीच 10वीं किस्त जारी की जाएगी. उम्मीद है कि किसानों के खातों में 15 दिसंबर या उससे पहले किस्त आ जाए.
ये खबर भी पढ़ें: PM Kisan: क्या पति-पत्नी दोनों को मिलेगा पीएम किसान योजना का लाभ, पढ़ें पूरी खबर
पीएम किसान लिस्ट में अपना नाम देखना (Check Your Name in PM Kisan List)
-
इसके लिए पीएम किसान पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.
-
होम पेज पर मेन्यू बार देखें.
-
यहां ‘फार्मर कार्नर’ पर जाएं.
-
फिर Beneficiary List पर क्लिक करें.
-
अब स्क्रीन पर एक पेज खुलेगा, जहां आप स्टेट में ड्रॉप-डाउन मेन्यू से अपने राज्य को सिलेक्ट करें.
-
इसके बाद दूसरे टैब में जिला, तीसरे में तहसील या उप जिला, चौथे में ब्लॉक और पांचवें में अपने गांव का नाम चुनें.
-
फिर Get Report पर क्लिक करें.
-
अब पूरे गांव की लिस्ट आपके सामने आ जाएगी.
Share your comments