1. Home
  2. ख़बरें

नकली जीरे के रूप में बिक रही है कैंसर और हार्ट अटैक जैसी बीमारियां, ऐसे करें पहचान

इन दिनों बाजार में नकली जीरों का कारोबार तेजी से पैर पसार रहा है. आलम ये है कि दिल्ली-मुंबई जैसे महानगरों में भी इसकी खेप आसानी से पहुंच रही है. ये मुद्दा इसलिए भी अधिक गंभीर है क्योंकि अभी तक लोगों के साथ-साथ खुद पुलिस को भी असली-नकली जीरे की आम तौर पर पहचान नहीं है. नकली जारे का सेवन आपकी स्वास्थ के लिए बहुत हानिकारक है. इससे आपको कैंसर, हार्ट अटैक और अन्य तरह की बीमारियां भी हो सकती है. इसे बनाने का तरीका भी कम जहरीला नहीं है. इसे जंगली घास, गुड़ की पात और पत्थर के पाउडर की सहायता से बनाया जाता है. ये पदार्थ सीधे तौर पर आपकी

सिप्पू कुमार
Cumin health and market

इन दिनों बाजार में नकली जीरों का कारोबार तेजी से पैर पसार रहा है. आलम ये है कि दिल्ली-मुंबई जैसे महानगरों में भी इसकी खेप आसानी से पहुंच रही है. ये मुद्दा इसलिए भी अधिक गंभीर है क्योंकि अभी तक लोगों के साथ-साथ खुद पुलिस को भी असली-नकली जीरे की आम तौर पर पहचान नहीं है. नकली जीरे का सेवन आपकी स्वास्थ के लिए बहुत हानिकारक है. इससे आपको कैंसर, हार्ट अटैक और अन्य तरह की बीमारियां भी हो सकती है. इसे बनाने का तरीका भी कम जहरीला नहीं है. इसे जंगली घास, गुड़ की पात और पत्थर के पाउडर की सहायता से बनाया जाता है. ये पदार्थ सीधे तौर पर आपकी
इम्यूनिटी सिस्टम पर प्रहार करते हैं. चलिए आपको नकली जीरे के बारे में विस्तार से बताते हैं.

Cumin and farming

बहुत जहरीला है नकली जीराः

विशेषज्ञों की माने तो नकली जीरा आम लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ है. इसका सेवन पथरी की समस्या को बढ़ावा देता है और रोगों से लड़ने की शक्ति को कम कर देता है. हमारे स्किन के साथ-साथ ये हमारी हड्डियों एवं मष्तिष्क को हानि पहुंचाता है. इसको बनाने के लिए जिस जंगली घास का उपयोग किया जाता है वो बहुत जहरीला है.

गुजरात-राज्सथान से आया नकली जीराः

भारत में नकली जीरा कब और कहां से आया इस बारे में पुख्ता सबूत तो नहीं मिलते हैं. लेकिन पुलिस और क्राइम ब्रांच के मुताबिक इस तरह के मामले अब से 1 साल पहले केवल गुजरात और राजस्थान में ही देखने को मिलते थे.

नकली जीरे की ऐसे करें पहचानः

नकली जीरे को पहचानने के लिए एक कटोरी पानी का उपयोग करें. पानी में कुछ देर डालने के बाद अगर जीरा नकली है तो कुछ देर में ये गलकर टूटने और रंग छोड़ने लगता है. जबकि असली जीरा पानी में जाने के बाद टूटकर रंग नहीं छोड़ता है.

English Summary: fake Cumin in indian market spread lots of diseases know more about this fake Cumin news Published on: 20 November 2019, 12:25 PM IST

Like this article?

Hey! I am सिप्पू कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News