1. Home
  2. ख़बरें

सबसे बड़ा जैविक व्यापार मेला 3 फरवरी से शुरू, कृषि जागरण मीडिया पार्टनर के तौर पर निभायेगा भूमिका

देश का सबसे बड़ा जैविक व्यापार मेला गुवाहाटी में आयोजित किया जायेगा. इस तीन दिवसीय मेले की शुरुआत 3 फरवरी, 2023 से होगी. इस मेले में कृषि जागरण मीडिया पार्टनर के तौर पर मौजूद रहेगा.

अनामिका प्रीतम
Expo One International Trade Fair for Organic
Expo One International Trade Fair for Organic

जैविक खेती से जुड़े लोगों के लिए अच्छी और बड़ी खबर है. जी हां, कृषि विभाग द्वारा आयोजित होने वाले भारत के सबसे बड़े जैविक व्यापार मेले के पहले संस्करण की घोषणा हो गई है.

इसके तहत देश का सबसे बड़ा जैविक कृषि व्यापार मेला गुवाहाटी में आयोजित किया जा रहा है. मेले का आयोजन सिक्किम राज्य सहकारी आपूर्ति और विपणन संघ लिमिटेड (सिमफेड) द्वारा कृषि विभागअसम सरकार के सहयोग से किया जा रहा है. 3 फरवरी से 5 फरवरी तक लगने वाले इस तीन दिवसीय व्यापार मेले में सिमफेड नॉलेज पार्टनर की भूमिका निभायेगा. वहीं कृषि जागरण मीडिया पार्टनर की भूमिका निभाते नजर आयेगा.

अंतर्राष्ट्रीय जैविक व्यापार मेले का उद्देश्य

उत्पादकों को उपभोक्ताओं के साथ जोड़ने और दुनिया भर में जैविक उत्पादों को बढ़ावा देने और जैविक कृषि के संपूर्ण मूल्य श्रृंखलाओं के विकास का समर्थन करने के लिए देश के उत्तर पूर्वी क्षेत्र में जैविक खेती की क्षमता को महसूस करते हुए इस मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसके पहले संस्करण को एक्सपो 1 जैविक उत्तर-पूर्व अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला (Expo Organic North-east International Trade Fair) नाम दिया गया है.

मेले का आयोजन जैविक फसलें उगाने वाले किसानों या उत्पादकों के साथ उपभोक्ता संबंध स्थापित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है.

कार्यक्रम: एक्सपो 1 जैविक उत्तर-पूर्व अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला (Expo 1 Organic North-east International Trade Fair)

स्थान: पशु चिकित्सा महाविद्यालय खेल का मैदानखानापारा, गुवाहाटीअसम

तारीख: 3 से 5 फरवरी 2023

ये भी पढ़े- Subarna Krishi Mela 2022: सबसे बड़े कृषि मेला 'सुबर्ण कृषि मेला 2022' की ओडिशा में शुरुआत, कृषि जागरण ने की मेजबानी

मेले की मुख्य बातें-

इसमें प्राकृतिकजैविक और निर्यातकृषि व्यवसायबी2बी बैठकेंबी2सी कार्यक्रमअंतरराष्ट्रीय और घरेलू खरीदार प्रतिनिधिमंडलअंतरराष्ट्रीय सम्मेलनकिसान कार्यशालाएं और सरकारी विभाग पवेलियन की प्रमुख कंपनियों की हाई-क्वालिटी एग्जीबिशन शामिल होंगी.

प्रदर्शनी में जैविक और प्राकृतिक उत्पाद ब्रांडों के 160 से अधिक बूथ विभिन्न प्रकार के खाद्य और जैविक उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे. प्रदर्शकों में निर्यातकखुदरा विक्रेताकिसान समूहजैविक इनपुट कंपनियां और सरकारी एजेंसियां ​​शामिल हैं.

English Summary: Expo One International Trade Fair for Organic begins on February 3 in Guwahati Published on: 28 December 2022, 12:51 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News