1. Home
  2. ख़बरें

Agriculture News: एस्कॉर्ट्स ने बढ़ाये ट्रैक्टर के दाम, कंपनी के इस कदम से किसान परेशान

कृषि मशीनरी और कंस्ट्रक्शन उपकरण बनाने वाली देश की प्रमुख कंपनी एस्कॉर्ट्स लिमिटेड ने अपने ट्रैक्टर के सभी मॉडल्स की कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया है जोकि 21 नवंबर से लागू होंगे. बता दें कमोडिटी की बढ़ती कीमतों को देख कंपनी ने यह फैसला लिया है. वहीं, कंपनी के इस इस कदम से किसान परेशान हैं.

KJ Staff
Escorts
Escorts

कृषि मशीनरी और कंस्ट्रक्शन उपकरण बनाने वाली देश की प्रमुख कंपनी एस्कॉर्ट्स लिमिटेड ने अपने ट्रैक्टर के सभी मॉडल्स की कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया है जोकि 21 नवंबर से लागू होंगे. बता दें कमोडिटी की बढ़ती कीमतों को देख कंपनी ने यह फैसला लिया है. वहीं, कंपनी के इस इस कदम से किसान परेशान हैं.

सरकार ने शुरू की बकरी के दूध की बिक्री

मध्य प्रदेश के पशुपालन और डेयरी मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने जनजातीय गौरव दिवस पर बड़वानी के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में बकरी के दूध की बिक्री की शुरुआत की. जहां पटेल ने कहा कि बकरी पालन से पशुपालकों की विशेष रूप से आय में वृद्धि होगी.

पराली जलाने में हरियाणा नंबर-1

केंद्रीय कृषि मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा एकमात्र ऐसा राज्य है जहां पराली जलाने की घटनाओं में रिकॉर्ड 48.6 फीसदी की वृद्धि हुई है. ऐसे में पराली जलाने की घटनाओं में हरियाणा नंबर-1 बना है जिस पर हरियाणा के ही झज्जर जिले के किसान अनिल कुमार ने कृषि जागरण को अपनी प्रतीक्रिया दी....

झारखंड के किसान हैं परेशान

झारखंड में आज भी कृषि और किसानों के विकास के लिए राज्य सरकार कई प्रकार की योजनाएं चला रही है, जिससे किसानों की आमदनी बढ़ाने के साथ उनका विकास हो सके. बता दें कृषि विभाग ने किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए इस साल राज्य और केंद्रीय योजनाओं को मिलाकर कुल 36 योजनाएं बनाई थी. जिसमें से सात योजनाओं पर ही विभाग द्वारा राशि खर्च की गई और बाकी की 29 योजनाओं पर अभी तक काम शुरू नहीं हो पाया है.

खाद की किल्लत से यूपी के किसान परेशान

खाद की समस्या को लेकर इन दिनों प्रयागराज समेत प्रतापगढ़ के किसान काफी परेशान हैं ऐसे में कई दुकानदार भी इस समस्या का नाजायज फायदा उठा रहे हैं. जिसे देख संबंधित विभाग ने प्रतापगढ़ में खाद-बीज की छह दुकानों को निलंबित कर दिया है. इन दुकानों पर निरीक्षण के दौरान मालूम हुआ कि पिछले तीन महीने से बिना ई-पास मशीन के ही खाद की बिक्री की जा रही थी.

एक सप्ताह बाद बढ़ेंगे खाद के दाम

हिमातल प्रदेश के मंडी और कुल्लू जिले में खाद के संकट के साथ किसानों को अब महंगाई का भी झटका लग सकता है. दरअसल एक सप्ताह बाद 50 किलो खाद का बैग किसानों को 241रुपये के बजाय 1376 रुपये में मिलेगा बता दें मंडी में खाद की मांग 5000 बैग के करीब है, ऐसे में किसानों की परेशानी कम होती नहीं दिख रही है.

नैनो यूरिया के एक करोड़ बोतलों का उत्पादन हुआ पूरा

विश्व की सबसे बड़ी उर्वरक सहकारी संस्था इफको ने नैनो यूरिया की एक करोड़ से अधिक बोतलों के उत्पादन को पार कर लिया है. अभी इसके सिर्फ एक प्लांट में इसका निर्माण हो रहा है. ऐसे में इफको प्रबंधन का अगले दो साल में कुल यूरिया उत्पादन का 50 फीसदी नैनो यूरिया लिक्विड में रिप्लेस करने का इरादा है. जिससे फसलों की गुणवत्ता में सुधार होगा और लागत में भी कमी आएगी.

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ेगा ठंड का कहर

दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में सुबह और शाम हल्की ठंड शुरू होने वाली है. तो वहीं न्यूनतम तापमान 10 डिग्री पर पहुंच गया है. ऐसे में IMD की मानें तो आने वाले दिनों में मौसम में फिर बदलाव देखने को मिलेगा, जिसके चलते ठंड में इजाफा होने साथ न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

English Summary: Escorts hikes tractor prices Published on: 17 November 2021, 02:17 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News