प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एक ऐसी योजना है जो किसान के हित के लिए सरकार द्वारा बनाई गई योजना है. पीएमएफवाई योजना साल 2016 में शुरू हुई थी , इसके अन्तर्गत फसल की बुवाई से लेकर फसल की कटाई के बाद तक के सभी चरणों में हुए प्राकृतिक जोखिमों के खिलाफ व्यापक जोखिम कवर सुनिश्चित किया जाता है.
असम में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PFMY) के तहत दो दिवसीय राज्यस्तरीय अभिविन्यास प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें असम के किसानों को मौसम की अनिश्चितताओं के कारण जिन कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, जैसे- बाढ़, सूखा, विभिन्न कीट और रोग की समस्या आदि जिसके फलस्वरूप फसल की उपज का नुकसान हुआ है, उन कठिनाइयों के बारे में चर्चा हुई है.
कृषि मंत्री ने लिए महत्वपूर्ण निर्णय
इस बैठक में असम के कृषि मंत्री अतुल बोरा द्वारा कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. कृषि मंत्री के अनुसार प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत पांच लाख किसानों को धान के लिए 31 जुलाई तक नामांकित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. राज्य के जिला कृषि अधिकारियों को लक्ष्य हासिल करने की जिम्मेदारी लेनी होगी, अगर वे यह जिम्मेदारी नही उठाते हैं तो विभाग उनके खिलाफ कार्रवाई कर सकता है.
कृषि योजना सम्बंधित जानकारियां जानने के लिए पढ़ते रहिये कृषि जागरण हिंदी पोर्टल.
Share your comments