
सब्जी की पालीहाउस में खेती के दौरान बंबल मधुमक्खी के द्वारा उत्पादन अधिक प्राप्त किया जा सकता है। इसके लिए इज़रायल से बंबल मधुमक्खी मंगाने पर जोर दिया जा रहा है। इस बीच इज़रायल तकनीकी पर आधारित मधुमक्खी पालन उत्कृष्टता केंद्र ( हरियाणा) पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान इज़रायल दूतावास में कार्यरत दान उलूफ ने कहा कि बंबल मधुमक्खी को इज़रायल से मंगाने का काम किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इंडो-इज़रायल प्रोजेक्ट पर आधारित उत्कृष्टता केंद्रों में पहले इस पर कार्य किया जाएगा।
इस अवसर पर नेशनल बी बोर्ड के निदेशक बीएल सारस्वत भी मौजूद थे। उन्होंने संबोधन के दौरान मधुमक्खी पालन के बारे में किसानों को अवगत कराया। साथ ही जानकारी दी कि किस प्रकार मधुमक्खीपालन एक व्यवसाय के तौर पर अधिक आमदनी का जरिया बन सकता है। जाहिर है कि मधुमक्खीपालन शहद के अतरिक्त बागवानी फसलों का पर-परागण के द्वारा उत्पादन अधिक करने में मदद करता है। उल्लेखनीय है कि इस अवसर पर भारी संख्या में मौजूद मधुमक्खीपालकों ने हिस्सा लिया।
 
                 
                     
                     
                     
                     
                                                 
                                                 
                         
                         
                         
                         
                         
                    
                
Share your comments