1. Home
  2. ख़बरें

उत्तर भारत में नवीकरणीय संसाधनों के इस्तेमाल पर जोर

सरकार उर्जा नवीकरणीय संसाधनों को लेकर गंभीर रूप से कार्य कर रही है, इसके लिए इस क्षेत्र में काम करने वाली कंपनियों को सरकार द्वारा सब्सिडी भी दी जा रही है| सरकार का एकमात्र उद्देश्य है उर्जा नवीकरणीय संसाधनों को बढ़ावा देना| बहुत साड़ी गैर सरकारी कंपनिया इसको लेकर काम कर रही है| जिसमें की सौर उर्जा को काफी बढ़ावा दिया जा रहा है| इसी के विषय में सीआईआई (कन्फेडरेशन ऑफ़ इंडियन इंडस्ट्री)द्वारा दिल्ली में चौथे रेनेवबल एनर्जी समिट का आयोजन किया गया| इसका मुख्य विषय भारत के उत्तरी हिस्से में नवीकरणीय संसाधनों के अवसरों पर चर्चा की गयी|

सरकार उर्जा नवीकरणीय संसाधनों को लेकर गंभीर रूप से कार्य कर रही हैइसके लिए इस क्षेत्र में काम करने वाली कंपनियों को सरकार द्वारा सब्सिडी भी दी जा रही हैसरकार का एकमात्र उद्देश्य है उर्जा नवीकरणीय संसाधनों को बढ़ावा देनाबहुत साड़ी गैर सरकारी कंपनिया इसको लेकर काम कर रही हैजिसमें की सौर उर्जा को काफी बढ़ावा दिया जा रहा हैइसी के विषय में सीआईआई (कन्फेडरेशन ऑफ़ इंडियन इंडस्ट्री)द्वारा दिल्ली में चौथे रेनेवबल एनर्जी समिट का आयोजन किया गयाइसका मुख्य विषय भारत के उत्तरी हिस्से में नवीकरणीय संसाधनों के अवसरों पर चर्चा की गयीइसके अलावा इसमें वित्तीय समस्याओं पर भी चर्चा की गईइस कार्यक्रम में एक रेनेवबल एनर्जी देश के राज्यवार इसकी स्थिति पर आंकडें पेश किए गएजिसमें जम्मू और कश्मीर के अलावाउत्तरप्रदेशहरियाणाराजस्थानउत्तराखंड और पंजाब कपर ख़ास चर्चा की गयी | इस राज्यों में उर्जा नवीकरण संसाधनों के लिए काफी अवसर हैइस कार्यकरण में सीआईआई के सीनियर डायरेक्टरनॉर्दन रीजन बाबू खानरतुल पुरचेयरमनहिंदुस्तान पॉवर प्रोजेक्ट्स लिमिटेडसुमंत सिन्हासीईओ रेनेव पॉवर वेंचर लिमिटेडदीपक अमिताभचेयरमैन पीटीसी लिमिटेडइन्दरप्रीत वाधवाफाउंडरअजुरे पॉवर और सुधीर कुमारकंट्री स्ट्रेटेजी बिज़नेस कंसल्टेंटस ने अपने विचार प्रस्तुत किए|

English Summary: Emphasis on the use of renewable resources in North India Published on: 28 August 2017, 01:56 AM IST

Like this article?

Hey! I am . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News