1. Home
  2. ख़बरें

Assembly Election 2023 Dates: विधानसभा चुनाव 2023 की तारीखों का ऐलान; त्रिपुरा, मेघालय, नागालैंड में इस दिन होगा चुनाव

भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने आज बुधवार को नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा में साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनावों के तारीखों का ऐलान कर दिया है.

अनामिका प्रीतम
विधानसभा चुनाव 2023 की तारीखों का ऐलान
विधानसभा चुनाव 2023 की तारीखों का ऐलान

भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने आज बुधवार को इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मतदान और परिणाम की तारीखों की घोषणा की है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे ने आज दोपहर 2:30 बजे आकाशवाणी के रंग भवन सभागार में 3 पूर्वोत्तर राज्यों (मेघालय, त्रिपुरा और नागालैंड) के लिए विधानसभा चुनाव 2023 कार्यक्रम की घोषणा की है.

भारत निर्वाचन आयोग ने आज कहा कि त्रिपुरा में 16 फरवरी को मतदान होगा, जबकि मेघालय व नागालैंड में 27 फरवरी को मतदान होगा. तीनों राज्यों में 2 मार्च को रिजल्ट आएंगे. इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग हिंसा मुक्त चुनाव के लिए प्रतिबद्ध है, लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है."

बता दें कि नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा की विधानसभाओं का कार्यकाल क्रमशः 12 मार्च, 15 मार्च और 22 मार्च को समाप्त हो रहा है.

वहीं अगर राज्यों में बूथ की बात करें तो नागालैंड में 2315, मेघालय में 3482 और त्रिपुरा में 3328 बूथ हैं.

विधानसभा चुनावों का राज्यवार कार्यक्रम-

त्रिपुरा

अधिसूचना तिथि: 21 जनवरी, 2023

नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि: 30 जनवरी, 2023

नामांकन की जांच: 31 जनवरी, 2023

उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि: 2 फरवरी, 2023

मतदान की तिथि: 16 फरवरी, 2023

मतगणना की तिथि: 2 मार्च, 2023

ये भी पढ़ेंः साल 2023 में देश के 9 राज्यों में होंगे विधानसभा चुनाव, जानें कब?

नागालैंड और मेघालय

अधिसूचना तिथि: 31 जनवरी, 2023

नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि: 7 फरवरी, 2023

नामांकन की जांच: 8 फरवरी, 2023

उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि: 10 फरवरी, 2023

मतदान की तिथि: 27 फरवरी, 2023

मतगणना की तिथि: 2 मार्च, 2023

त्रिपुरा में जहां बीजेपी की सरकार है, वहीं नागालैंड में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी सत्ता में है. जबकि मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी, पूर्वोत्तर की एकमात्र पार्टी जिसे राष्ट्रीय पार्टी की मान्यता प्राप्त है वो सरकार चलाती है. बता दें कि तीनों राज्यों में प्रत्येक में 60 विधानसभा सीटें हैं.

English Summary: Election Commission announced Assembly Election 2023 Dates Published on: 18 January 2023, 04:16 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News