उत्तर भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में मंगलवार रात करीब 10.20 बजे ऐसा भूकंप आया कि लोग अभी भी दहशत में हैं. कई जगहों पर भूकंप के झटकों को करीब 30 सेकंड तक लोगों ने महसूस किया.
दिल्ली-एनसीआर में भूकंप से हिली धरती
मंगलवार की रात दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. दिल्ली-एनसीआर के अलावा उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. ये झटके इतने तेज थे कि लोग फटाफट अपने घरों और अपार्टमेंट से निकलकर बाहर आ गए. ये झटके पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भी आए. इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदुकुश क्षेत्र में था. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.6 मापी गई. हालाकिं अच्छी बात ये रही है कि भारत में किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है.
पाकिस्तान में 6.8 तीव्रता का भूकंप, कई लोगों की मौत
भारत में जब तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए उसी दौरान पाकिस्तान में भी भूकंप ने सबको दहशत में डाल दिया. पाकिस्तान में आए भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गई. यहां लाहौर, इस्लामाबाद, रावलपिंडी, क्वेटा, पेशावर, कोहाट सहित कई शहर भूकंप के तेज झटके से कांप गए. पाकिस्तान में भूकंप के चलते हुए दुर्घटनाओं में 9 लोगों की मौत हो गई और करीब 200 लोग घायल हो गए.
ये भी पढ़ेंः न्यूजीलैंड में 7.1 तीव्रता के भूकंप के बेहद तेज झटके आए, सुनामी का अलर्ट जारी
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) ने बताया है कि भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदुकुश में था, जो पाकिस्तान से 180 किलोमीटर की दूरी पर है. अफगानिस्तान में भी भूकंप से संबंधित घटनाओं में दो लोगों के मारे जाने की खबर है. इसके साथ ही देश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.
Share your comments