1. Home
  2. ख़बरें

दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके! ग्रीन पार्क, हौज खास सहित कई इलाकों में धरती हिली

दिल्ली में आज सुबह 9:05 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. ग्रीन पार्क, हौज खास सहित कई इलाकों में कंपन से लोग दहशत में आ गए.

लोकेश निरवाल
#EarthquakeAlert
दिल्ली में भूकंप के झटके (सांकेतिक तस्वीर)

आज गुरुवार सुबह करीब 9 बजकर 5 मिनट पर दिल्ली-NCR के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. दिल्ली के ग्रीन पार्क, हौज खास, साकेत, लाजपत नगर और अन्य क्षेत्रों में लोगों ने कंपन महसूस की. इसके अलावा  नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, भिवानी, झज्जर और बहादुरगढ़ सहित कई इलाकों में यह झटके महसूस किए गए और कई लोग घबराकर अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए. हालाँकि अब तक किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं आई है.

भूकंप के झटके करीब 10 सेकंड तक जारी रहे. भूकंप का केंद्र हरियाणा का झज्जर ज़िला बताया गया है और रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.4 मापी गई. भूकंप का केंद्र और तीव्रता को लेकर अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों ने झटकों की जानकारी साझा की है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी द्वारा जल्द ही विस्तृत जानकारी जारी किए जाने की संभावना है.

दिल्ली पहले से ही भूकंप संभावित क्षेत्र में आती है, इसलिए इस तरह के झटके चिंता का कारण बनते हैं. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे शांत रहें और आधिकारिक सूचनाओं पर ही भरोसा करें.

English Summary: earthquake jolts delhi ncr earth shook green park hauz khas latest news Update Published on: 10 July 2025, 09:16 AM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News