Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में आज सुबह-सुबह भूंकप (Earthquake in Afghanistan) के तेज झटके महसूस किए गए. बड़ी खबर यह है कि इस भूकंप में कम से कम 300 लोगों की मौत भी हो गई है. इस वजह से देश में चारों-तरफ ताबाही मच गई है.
Afghanistan Quake में 300 लोगों की मौत, 500 घायल
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (US Geological Survey,USGS) के अनुसार, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के दक्षिणपूर्व में था. वहीं इस भूकंप के झटके सबसे ज्यादा अफगानिस्तान के पक्तिका (Paktika) और खोस्त (Khost) प्रांत में महसूस किए गए.
इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 मपी गई है. हालांकि, अभी तक भूकंप की अधिकमत तीव्रता का पता नहीं लगाया जा सकता है. न्यूज एजेंसियों में चल रहे खबरों के मुताबिक, इस भूंकप के कारण अब तक 300 लोगों की मौत हो गई है और 500 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.
ये भी पढ़ें- Assam Flood 2022: बाढ़ का खतरनाक मंजर, खड़े-खड़े पलटी ट्रैन, 2 लाख लोग हुए प्रभावित व कई लोगों की मौत
पाकिस्तान में भी महसूस किए गए भूकंप के झटके
यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने कहा कि भूकंप पाकिस्तानी सीमा के पास खोस्त शहर से लगभग 44 किलोमीटर यानी 27 मील दूर था. वहीं पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक भी पाकिस्तान के कई शहरों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं.
Share your comments