7 अक्टूबर को अफगानिस्तान में आए भूकंप से 2000 से ज्यादा लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. अगर वहां के सरकारी आंकड़ों की बात करें तो इस प्राकृतिक आपदा में 6 गांव पूरी तरह तबाह हो गए हैं. शनिवार को अफगानिस्तान में आए भूकंप की तीव्रता 6.3 थी. जिसके चलते कई लोग बेखर हुए वहीं कई अभी भी गंभीर रूप से घायल भी हैं. यह भूकंप पश्चिमी अफगानिस्तान में आया.जिसके बाद वहां तबाही का मंजर देखने को मिला.
आपको जानकारी के लिए बता दें कि अफगानिस्तान में यह भूकंप दो दशकों में आए हुए अन्य सभी से ज्यादा तेज़ और सबसे ज्यादा जनहानि वाला माना जा रहा है.
465 घर पूरी तरह तबाह
जानकारी के मुताबिक पश्चिमी अफगानिस्तान में 465 घर भूकंप से पूरी तरह नष्ट हो गए हैं. इसके साथ ही अगर हम भूकंप के चलते क्षतिग्रस्त हुए घरों की संख्या की बात करें तो यह संख्या लगभग 135 हो गई है. संयुक्त राज्य भू सर्वेक्षण विभाग की जानकारी के अनुसार भूकंप का मुख्य केंद्र अफगानिस्तान के हेरात से 40 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम था. अफगानिस्तान में यह भूकंप लगातार तीन एक के बाद एक झटके के साथ आया. जिनकी तीव्रता 6.3, 5.9, 5.3 थी.
Share your comments