श्रमिकों की मदद करने हेतु सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता करने की घोषणा की गयी थी. इसके लिए सरकार ने एक योजना बनाई है, जिस योजना के तहत 500/- रूपये श्रमिक मजदूरों को दिया जाना था. मगर इस बार कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए और इससे पहले प्रवासी मजदूरों के साथ जो हुआ उस स्थिति को देखते हुए सरकार की तरफ से 1000/- रूपये धारको के खाते में भेजे जा रहे हैं.
आपको बता दें कि ये पैसा धारकों को मिलना भी शुरू हो गया है. अब ऑनलाइन के माध्यम से ई-श्रम कार्ड धारक ये चेक कर सकते है कि उन्हें पैसे मिले या नहीं. अगर आप ई-श्रम कार्ड धारक हैं, तो जल्द से जल्द चेक कर लें कि आपको इस योजना के तहत पैसे मिले या नहीं. इस योजना से जुड़ी सारी जानकारी नीचे दी गयी है, ताकि आपको जानकारी लेने के लिए कहीं और ना जाना पड़े.
किसे नहीं मिलेगा इस योजना का लाभ !
ऐसे व्यक्ति जो 31 दिसम्बर 2021 के बाद अपना ई-श्रम कार्ड बनवाया है, उन्हें ई-श्रम कार्ड से जुड़े सभी प्रकार का लाभ प्राप्त होगा. मगर इस भरन-पोषण योजना के तहत लाभ नहीं दिया जायेगा. यह सरकार की तरफ से सुनिश्चित कर दिया गया है.
इसके साथ ही उनलोगों को भी भरण-पोषण का लाभ नहीं मिलेगा, जिनके पास ई-श्रम कार्ड है और वो किसान सम्मान निधि योजना के तहत 6000/- रूपये की क़िस्त सरकार के प्राप्त करते है.
क्या है प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना?
इसके अलावा सभी पंजीकृत असंगठित श्रमिकों को एक वर्ष के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) के माध्यम से आकस्मिक बीमा कवरेज प्रदान किया जाएगा. आकस्मिक मृत्यु और स्थायी विकलांगता के लिए 2 लाख रुपये और आंशिक विकलांगता के लिए 1 लाख रुपये दिए जाएंगे. आपको बता दें कि सामाजिक सुरक्षा लाभ ई-श्रम पोर्टल के माध्यम से वितरित किए जाएंगे.
इस योजना से मिलने वाले लाभ
-
इसके साथ ही श्रम कार्ड के धारक को उनके 60 वर्ष की आयु के बाद श्रम योगी मानधन योजना के तहत प्रतिमाह 3000/- रूपये पेंशन के रूप में दिया जाएगा.
-
श्रम कार्ड धारक की मृत्यु हो जाने पर उनकी पत्नी को प्रतिमाह 1500/- रूपये पेंशन के रूप में दिया जाएगा.
-
इस योजना के तहत असंगठित श्रमिकों एवं ऐसे व्यक्ति जिसकी मासिक आय 15,000/- हजार से कम है वो सभी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
-
इस योजना के तहत असंगठित क्षेत्र के रेहड़ी-पटरी ,रिक्शा चालक , निर्माण कार्य करने वाले , मछुवारे , नौकर , सफाई कर्मी , दरजी , चालक बुनकर और लघु किसान आदि लोगो को मिलेगा. इसके अलावा जो किसी अन्य योजना का लाभ नहीं ले रहे है उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा.
स्टूडेंट्स के लिए भी सरकार ने खोले रास्ते
इसके साथ ही योजना के तहत ऐसे छात्र जो पढाई के साथ-साथ अलग से किसी प्रकार का कोई काम करते है, उन्हें भी इस योजना का लाभ दिया जायेगा. जिसके लिए सरकार के तरफ से एक NCO code भी जारी किया गया है. जो भी स्टूडेंट्स इसके अंतर्गत आते है वो सभी ई-श्रम कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है. इस NCO code लिस्ट को देखने के लिए आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर इसके देख सकते है. आवेदक की उम्र न्यूनतम 15 वर्ष से लेकर अधिकतम 59 वर्ष होनी चाहिए.
इस प्रकार चेक करें आपको पैसा मिला या नहीं
ई-श्रम कार्ड आर्थिक सहायता के तहत मिलने वाले 500/- रुपये की दो क़िस्त जो इस बार श्रम कार्ड धारको को मिलना शुरू हो चुकी है. ऐसे में आपके खाते में पैसे आए हैं या नहीं ये चेक कैसे करें इसकी जानकारी आप यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं.
-
पैसा चेक करने के लिए आपको सबसे पहले Umang के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
-
वहां जाने के बाद आपको सबसे पहले वहां create account का विकल्प मिलेगा.
-
उस पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा.
-
जिसमें आपको एक रजिस्ट्रेशन पेज खोलना होगा.
-
जिसे आपको भरकर जमा करना है.
-
इसके बाद आपको यूजर आईडी और पासवर्ड मिलेगा.
-
आईडी और पासवर्ड डाल कर आपको इसमें लॉग इन करना होगा.
-
इसमें आपको search bar में PFMS लिखकर search करना होगा.
-
इसमें आपको बैंक अकाउंट के बारे में पूरी जानकारी भरनी होगी.
-
उसके बाद सबमिट पर क्लिक देना है.
-
जिसके बाद आपके सामने आपके खाते की सारी जानकारी आपके सामने स्क्रीन पर आ जाएगी की आपके खाते में पैसे आए हैं या नहीं.
तो अब आपको अपने खाते में पैसों की जानकारी लेने के लिए कहीं दूर जाने की जरुरत नहीं है. आप घर बैठे आसानी से अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं.
Share your comments