किसानों को शिक्षित करने के लिए सरकार देशभर के 585 ई-मंडियों में प्लेटफार्म खोले जाएंगे। यह बात कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कही। उन्होंने बताया कि डिजिटल प्लेटफार्म से किसान ई-विपणन के जरिए अपनी उपज बेच सकेंगे। किसानों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए ऐसी योजनाएं संचालित की गई हैं जिससे लागत कम और उत्पादन अधिक हो। साथ ही उन्होंने बताया कि राज्यों को पर्याप्त धन दिया गया है जिसे उपयोग कर किसानों का विकास शीघ्र हो। उन्होंने यह भी कहा कि कृषि राज्य का विषय है इसके लिए राज्य सरकार योजनाएं बनाकर कृषि विकास में पूरा सहयोग करें।
Share your comments