1. Home
  2. ख़बरें

DU Admission: 4 जुलाई से खुलेगा DU का एडमिशन पोर्टल, CUET PG की बढ़ाई गई तारिख

दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए जुलाई माह से पोर्टल शुरू होने जा रहा है. तो वहीं PG में दाखिले के लिए आवेदन की तारीख को भी बढ़ाकर 4 जुलाई कर दिया गया है...

निशा थापा
CUET PG DATE EXTENDED
CUET PG DATE EXTENDED

DU admission 2022: इंटर बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट होने के बाद छात्रों को इंतजार रहता है तो केवल किसी अच्छे कॉलेज में दाखिले का, जिसके लिए छात्र दिन रात लगन और मेहनत से बोर्ड की परीक्षा पास करते है. ऐसे में अब देश के कई शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. तो वहीं अंडरग्रैजुएट सीयूईटी (CUET) की परीक्षा भी हो चुकी है तथा जुलाई महीने के पहले सप्ताह में दिल्ली यूनिवर्सिटी(DU) छात्रों के रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल खोल देगा.

बता दें कि इस बार देश के किसी भी कॉलेज में एडमिशन पाने के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) देना होगा. इससे पहले दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए 12वीं के अंको के आधार पर दिया जाता था.

CUET क्या है? (what is CUET)

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने हाल ही में कॉलेज में दाखिले से पहले कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) की नई प्रक्रिया लेकर आई थी. बता दें कि इससे पहले  विश्वविद्यालय या कॉलेज में दाखिले के लिए 12वीं के अंकों को आधार बनाया जाता था. सीयूईटी (CUET) परीक्षा का सिलेबस 12वीं के एनसीईआरटी बुक्स पर ही आधारित होता है.

CUET -PG में 4 जुलाई तक करें आवेदन (CUET PG can apply till 4th July)

बता दें कि पोस्ट ग्रेजुएशन के कोर्स की भी सीयूईटी (CUET) की परीक्षा आयोजित की जा रही है. जिसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आखीरी तिथि 18 जून की थी लेकिन अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्टग्रेजुएट एडमिशन (CUET-PG) 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को 4 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है. आपको बता दें कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) से जुड़ने वाले संस्थानों में भी बढ़ोतरी हुई है. 9 नए यूनिवर्सिटी और शिक्षा संस्थानों को भी इसमें शामिल किया गया है.

यह भी पढ़ें : JEE Main Admit Card 2022 Update: एनटीए जेईई का एडमिट कार्ड जारी! इस वेबसाइट से करें Download

CUET PG 2022: कैसे करें आवेदन (how to apply)

एनटीए सीयूईटी की आधिकारिक साइट cuet.nta.nic.in पर जाएं

होम पेज पर उपलब्ध CUET PG 2022 लिंक पर क्लिक करें

मांगे गए विवरण (details) को भरें.

आवेदन शुल्क का भुगतान करें

आगे की जरूरत के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.

English Summary: DU's admission portal will open in July, extending date of CUET PG to 4 july Published on: 21 June 2022, 02:29 PM IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News