भारत सरकार ने डॉ बी.एन.एस मूर्ति को नया उघान कमिश्नर नियुक्त किया है। इससे पहले वह भारतीय औघानिकी अनुसंधान संस्थान बैंगलुरू में अध्यक्ष फल विभाग के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे। इनका विशेष अनुभव फल-फसलों में सुधार एवं टिशू कल्चर तकनीक से पौधे तैयार करना रहा है। इन्होंने स्नातक,परास्नातक और पीएचडी की उपाधी यू.ए.एस बैंगलुरू से प्राप्त की है। इनके अद्भभुत कार्य के लिए राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर के सम्मानों से भी नवाजा गया है। कृषि जागरण उनके उद्यान कमिश्नर बनने पर बधाई देती है।
Share your comments