ट्रस्ट फॉर एडवांसमेंट ऑफ़ एग्रीकल्चरल साइंसेज (टास) द्वारा पिछले 8 वर्षों से भारतीय कृषि क्षेत्र में अद्भुत योगदान देने के लिए डॉ. एम एस स्वामीनाथन अवार्ड से कृषि वैज्ञानिकों को सम्मानित करते आ रहें हैं. इस वर्ष का नौवां डॉ. एम एस स्वामीनाथन अवार्ड डॉ. उमा लेले को दिया गया है. यह अवार्ड डॉ. लेले को डॉ. वाई के अलघ, पूर्व मंत्री भारत सरकार द्वारा दिया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. एम एस स्वामीनाथन, टास के चेयरमैन डॉ. आर एस परौदा मौजूद थे.
बता दें इससे पहले डॉ. एम एस स्वामीनाथन अवार्ड से डॉ. नार्मन बोरलाग, डॉ. जी. एस खुश , डॉ. एस के वासल, डॉ. रतन लाल, डॉ. संजय राजाराम, डॉ. एम सी. सक्सेना, डॉ. विलियम डी डार, डॉ. थॉमस लुम्पकिन को नवाज़ा जा चुका है.
यह अवार्ड वैश्विक भुखमरी को मिटाने और भारत में कृषि क्षेत्र में जीवनपर्यंत योगदान के लिए दिया जाता है.
Share your comments