उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद लखनऊ के महानिदेशक डॉ. बिजेन्द्र सिंह को नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या का कुलपति नियुक्त किया है. डॉ. बिजेन्द्र सिंह की नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 3 वर्ष की अवधि के लिए की गई है. डॉ. बिजेन्द्र सिंह, Mau जिले के एक छोटे से गांव शादीपुर से अपनी प्राथमिक शिक्षा ली, और फिर आगे की उच्च शिक्षा बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, बनारस से पूरी की, शिक्षा पूरी करते ही इनका चयन, कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल, भारतीय क़ृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली द्वारा सब्जी वैज्ञानिक पर किया गया, तब से आज तक निरंतर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के विभिन्न संस्थाओं में उच्च पद पर कार्यरत रहे, आज महानिदेशक उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद पर कार्यरत है, डॉ. सिंह को भारत की महत्वपूर्ण बिभिन्न सोसाइटीज द्वारा फेलोशिप की उपाधि से नवाजा जा चुका है.
विभिन्न सब्जियों पर कार्य करते हुए इन्होंने कई सामान्य तथा संकर प्रजाति जो कि ज्यादा से ज्यादा उत्पादन तथा विभिन्न रोगो से लड़ने की छमता रखने वाली प्रजातियों का विमोचन किया जो कि भारत सरकार द्वारा भी विभिन्न ज़ोन्स के लिये अनुमोदित की गई है, जो आज विभिन्न राज्यों के किसानों में बहुत ही ज्यादा विख्यात है.डॉ. सिंह को भारत सरकार, राज्य सरकार तथा विभिन्न महत्वपूर्ण सोसाइटीज द्वारा कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है.
Share your comments