गुरुवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ की अगुवाई में वित्त मंत्री ने वित्तिय वर्ष 2022-23 का बजट पेश किया. नई सरकार बनने के बाद यह पहला बजट पेश किया गया. बता दें कि इस बजट का मुख्य फोकस किसान, महिलाओं, युवाओं, बुजुर्गों और निर्माण कार्यों पर रहा, जिसके तहत कई परियोजनाओं की सौगात रखी गई.
पेंशन हुई दोगुनी
यूपी के बजट में हर क्षेत्र और वर्ग पर खासा ध्यान दिया गया, इस बजट में पेंशन पर भी बढ़ोतरी की गई है, जिसमें निराश्रित महिलाओं के लिए पेंशन 500 रुपये महीना से बढ़ाकर 1000 रुपये प्रति माह कर दी गई है, तो वहीं वृद्धावस्थाओं की पेंशन भी 500 रुपये से बढ़ाकर 1000 रुपये कर दी गई है. बता दें कि इस योजना का लाभ लगभग 56 लाख वृद्धजनों को मिल रहा है, और इस योजना के लिए 7053 करोड़ 56 लाख रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित की गई है.
यह भी पढ़े : UP Budget 2022-23: किसानों को बिजली से लेकर सिंचाई तक पर दी जाएगी मुफ्त सुविधा, पढ़ें पूरी खबर
मेट्रो की मिली सौगात
यूपी बजट में वाराणसी और गोरखपुर को मेट्रो की सौगात मिली, वित्त मंत्री ने 100 करोड़ रुपये की राशि मेट्रो को शुरु करने के लिए प्रस्तावित किए. बता दें कि गोरखपुर में मेट्रो परियोजना का काम जल्द ही शुरु कर दिया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने पहले ही इस दिशा में तेजी से काम करने का निर्देश दिया था. तो वहीं, कानपुर मेट्रो रेल के लिए भी 747 करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया है. नवंबर 2024 तक निर्माण कार्य पूरा कर मेट्रो चलाने का लक्ष्य रखा गया है.
जल्द दौड़ेगी ताजनगरी (आगरा) में मेट्रो
ऐसे में ताजनगरी कहां पीछे रहने वाली, बजट में आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए 597 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया, वित्त मंत्री ने आगरा को सेफ सिटी बनाने की भी घोषणा की. बता दें कि आगरा मेट्रो के लिए पिछले साल 478 करोड़ रुपये का बजट पारित किया था, जिसमें 348 करोड़ रुपये का काम चल रहा है. अब इस बजट से भूमिगत मेट्रो कार्यों में तेजी आएगी.
Share your comments