आधार कार्ड एक ऐसा आवश्यक पहचान पत्र है, जिसकी आवश्यकता हर सरकारी काम को कराने कते लिए पड़ती है. ऐसे में अपने आधार कार्ड में नाम,पता,जन्म तिथि और अन्य जानकारी को सही अपडेट रखना चाहिए. मगर कई लोग आधार कार्ड बनवाते समय पूरी जानकारी ना होने के कारण गलतियां कर देते हैं.
इन गलतियों को सुधारने के लिए कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. तो चलिए आज हम इस लेख में बताते हैं कि आधार कार्ड बनवाने के लिए किन बातों का खास ध्यान रखना चाहिए. बता दें कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण या यूआईडीएआई (UIDAI )द्वारा आधार कार्ड जारी किया जाता है. आधार कार्ड में कुछ चीजें ऐसी हैं, जिन्हें आप बार-बार बदलवा नहीं कर सकते हैं.
आधार कार्ड में व्यक्ति का नाम (Name Of Person In Aadhar Card)
-
UIDAI के अनुसार व्यक्ति का नाम केवल दो बार बदला जा सकता है.
-
कई बार लोग अपने नाम को भरते समय गलतियां कर देते हैं, तो ऐसे में अक्षरों में बदलाव करवाते हैं.
-
कभी-कभी उपनाम में गलती के कारण बदलाव करवाना पड़ता है.
-
लोग अपना नाम शार्ट में करवाते हैं, जिसे सही कराने में परेशानी होती हैं.
इस खबर को भी पढें - बिना पैसों के शुरू करें ये बिजनेस, कमाएं हर महीने मोटा मुनाफा
आधार कार्ड में व्यक्ति की जन्मतिथि (Person's Date Of Birth In Aadhar Card)
कई बार लोग सरकारी नौकरी या सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड में अपनी गलत जन्मतिथि लिखवा देते हैं. तो वहीं उन्हें सही जानकारी ना होने की वजह से भी जन्मतिथि भरने में गलती हो जाती है. ऐसे में आपको बता दें कि आधार कार्ड बनवाते समय आप अपनी जन्मतिथि की सही भरें, क्योंकि आधार कार्ज में जन्मतिथि बार – बार नहीं भरी जाती है.
Share your comments