दिल्ली विश्वविद्यालय में इस साल ग्रेजुएशन में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना सामने आई है. बताया जा रहा है कि 2022-23 का शैक्षणिक सत्र 20 अक्टूबर के आस-पास शुरू हो सकता है. यह जानकारी दिल्ली विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए दी है.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि डीयू इस सप्ताह शुक्रवार 9 सितंबर तक अपना प्रवेश पोर्टल खोलने की योजना बना रहा है. 10 सितंबर से 15 सितंबर के बीच CUET-UG के परिणाम की उम्मीद है. उससे कुछ दिन पहले डीयू अपना पोर्टल लॉन्च करना चाहता है.
ये भी पढ़ें: EWS आरक्षण मिलेगा या नहीं? इस दिन संविधान पीठ करेगी फैसला
इस शैक्षणिक सत्र में कुछ इस तरीके से होगा एडमिशन
दिल्ली विश्वविद्यालय में इस साल एडमिशन तीन चरणों में होगा, जिसमें पहले चरण में पोर्टल शुरू होने के बाद छात्रों को सामान्य पोर्टल पर उपलब्ध सीएसएएस-2022 आवेदन पत्र के माध्यम से पंजीकरण करना होगा और आवेदन के इस चरण में भुगतान करना होगा. दूसरा चरण कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के परिणाम घोषित होने के बाद छात्रों को कॉलेजों का चयन करना होगा.
छात्र इस बात का ध्यान रखें कि एक बार सबमिट करने के बाद, कॉलेज वरीयताओं में कोई बदलाव नहीं किया जा सकता है. तीसरे चरण में सीटों का आवंटन किया जाएगा, जो कि कई चरणों में पूरा होगा. इस अंतिम चरण में मेरिट जारी होगी.
Share your comments