1. Home
  2. ख़बरें

सीलिंग के विरोध में दिल्ली बंद से 1800 करोड़ की चपत

दिल्ली में हो रही सीलिंग के चलते व्यापारियों को जिस तरीके से परेशानी का सामना करना पद रहा है.उससे उनका विरोध प्रदर्शन जाहिर है. इसी के विरोध में दिल्ली को बंद रखा गया. इस विरोध में दिल्ली के अहम बाजार बंद रहे. जिससे दिल्ली में करीब 1,800 करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ। दिल्ली सरकार सीलिंग के विरोध में इस पर रोक लगाने के लिए विधानसभा में प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार को मंजूरी के लिए भेजने की तैयारी में है. सीलिंग मसले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि बैठक में कांग्रेस प्रतिनिधियों ने सीलिंग के विरोध में संसद में आवाज उठाने और सीलिंग रुकवाने के लिए हर प्रयास करने का भरोसा दिया। सरकार उनके अच्छे सुझावों पर अमल करेगी। बैठक में भाजपा शामिल नहीं हुई। सरकार 351 सड़कों का व्यावसायिक उपयोग अधिसूचित करने के लिए अगले सप्ताह उच्चतम न्यायालय से मंजूरी लेने के लिए अपना पक्ष रखेगी। सरकार सभी दलों को साथ लेकर निगरानी समिति से सीलिंग रुकवाने के लिए भी मिलेगी।

दिल्ली में हो रही सीलिंग के चलते व्यापारियों को जिस तरीके से परेशानी का सामना करना पद रहा है.उससे उनका विरोध प्रदर्शन जाहिर है. इसी के विरोध में दिल्ली को बंद रखा गया. इस विरोध में दिल्ली के अहम बाजार बंद रहे. जिससे दिल्ली में करीब 1,800 करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ. दिल्ली सरकार सीलिंग के विरोध में इस पर रोक लगाने के लिए विधानसभा में प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार को मंजूरी के लिए भेजने की तैयारी में है. सीलिंग मसले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि बैठक में कांग्रेस प्रतिनिधियों ने सीलिंग के विरोध में संसद में आवाज उठाने और सीलिंग रुकवाने के लिए हर प्रयास करने का भरोसा दिया. सरकार उनके अच्छे सुझावों पर अमल करेगी. बैठक में भाजपा शामिल नहीं हुई. सरकार 351 सड़कों का व्यावसायिक उपयोग अधिसूचित करने के लिए अगले सप्ताह उच्चतम न्यायालय से मंजूरी लेने के लिए अपना पक्ष रखेगी. सरकार सभी दलों को साथ लेकर निगरानी समिति से सीलिंग रुकवाने के लिए भी मिलेगी.

चैंबर ऑफ ट्रेड ऐंड इंडस्ट्री के संयोजक बृजेश गोयल ने दावा किया सीलिंग के विरोध में बाजारों में आठ लाख दुकानें और 28 औद्योगिक क्षेत्रों में 1.5 लाख फैक्ट्रियां भी बंद रही. 100 से अधिक बाजारों में सीलिंग की शवयात्रा निकाली गई | सीलिंग के विरोध में बंद किए गए मार्किट से लगभग 1800 करोड़ का नुकसान हुआ है.

 

English Summary: Delhi Sealing News Published on: 14 March 2018, 02:27 AM IST

Like this article?

Hey! I am . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News