राजधानी दिल्ली में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. सुरक्षा व्यवस्था को देखते दिल्ली मेट्रो के कई स्टेशन देर से कार्यरत होंगे, इस दौरान दिल्लीवासियों को यात्रा में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने कहा है कि गणतंत्र दिवस परेड के दौरान कई मेट्रो बंद रहेंगी. मेट्रो पार्किंग की सुविधाएं भी कुछ समय के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगी. डीएमआरसी की एडवाइजरी के मुताबिक, 25 जनवरी को सुबह 6 बजे से 26 जनवरी को दोपहर 2 बजे तक सभी मेट्रो पार्किंग सुविधाएं बंद रहेंगी.
दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन 25 जनवरी को आंशिक रूप से चलेगी. मुख्य मेट्रो स्टेशन पटेल चौक, उद्योग भवन, केंद्रीय सचिवालय और लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन पर 26 जनवरी की सुबह मेट्रो सुविधाएं बंद रहेंगी. उद्योग भवन और केंद्रीय सचिवालय स्टेशन का प्रवेश और निकास स्थान 26 जनवरी को दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगा. सभी यात्री लाइन 2 और लाइन 6 के बीच इंटरचेंज के लिए केवल केंद्रीय सचिवालय स्टेशन का उपयोग कर सकते हैं. लोक कल्याण मार्ग और पटेल चौक स्टेशनों का प्रवेश और निकास भी सुबह 8.45 से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेंगे.
ये भी पढ़ेंः इस रिपब्लिक डे पर क्या है खास
आपको बता दें कि गणतंत्र दिवस के परेड के बाद, 29 जनवरी को बीटिंग रिट्रीट समारोह का आयोजन किया जाता है तो इस दिन भी दिल्ली मेट्रो की सेवाएं प्रभावित रहती हैं. डीएमसीआर ने एक बयान में कहा, बीटिंग रिट्रीट समारोह के मौके पर केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन स्टेशनों पर मेट्रो सेवाएं दोपहर दो बजे से शाम के साढ़े छह बजे तक बंद रहेंगी. हालांकि, यात्री केंद्रीय सचिवालय स्टेशन पर लाइन 2 से लाइन 6 और इसके विपरीत लाइन 2 से इंटरचेंज कर सकते हैं. इन सभी स्टेशनों पर मेट्रो सेवाएं शाम के 6.30 बजे से शुरू हो जाएंगी.
Share your comments