दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी को एक बड़ी सौगात दी है. दरअसल, केजरीवाल सरकार ने घर-घर राशन योजना (Ghar Ghar Ration Yojana) की शुरुआत की है. इस योजना के तहत सरकार की तरफ से एकदम साफ सुथरे पैकेट में घर-घर राशन पहुंचाया जाएगा. बता दें कि अब इस योजना के जरिए गेहूं की जगह आटा घर-घर पहुंचाया जाएगा. अगर इस योजना से कोई भी राशन कार्ड धारक नहीं शामिल होना चाहते हैं, तो वह दुकान से ही राशन ले सकते हैं. यानी इस योजना का लाभ उठाना राशन कार्ड धारक के इच्छा पर आधारित होगा.
मुख्यमंत्री केजरीवाल के मुताबिक...
दिल्ली में जिस दिन से राशन की होम डिलीवरी शुरू की जाएगी, उस दिन से केंद्र सरकार की 'वन नेशन वन राशन कार्ड' योजना को भी लागू कर दिया जाएगा. इस योजना को आने वाले 6 से 7 महीने में शुरू कर दिया जाएगा. केजरीवाल का कहना है कि जब राजनीति में आने से पहले मैं और मनीष सिसोदिया जी परिवर्तन नाम की संस्था चलाते थे. इसके साथ ही दिल्ली की झुग्गी बस्तियों के अंदर गरीब लोगों के साथ काम करते थे. तब उनको राशन नहीं मिल पाता था, तब उनको राशन दिलाने के लिए काम किया करते थे.
आपको बता दें कि हाल ही में केंद्र सरकार की तरफ से वन नेशन वन राशन कार्ड योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना के तहत राशन कार्ड धारक देश के किसी भी राज्य में चले जाएंगे, तो फिर भी उन्हें राशन कार्ड पर राशन लेने में दिक्कत नहीं होगी. मगर इसके लिए राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराना बहुत ज़रूरी है. अगर ऐसा नहीं किया, तो आप इस योजना से वंचित भी हो सकते हैं.
ये भी पढ़े:धान, मक्का और सोयाबीन की फसल सहायता के लिए 31 जुलाई तक करें आवेदन, ये रही प्रक्रिया
Share your comments