1. Home
  2. ख़बरें

दिल्ली में बनेगी 100 अटल कैंटीन, मिलेगा सस्ता और पौष्टिक भोजन, जानें क्या है सरकार का प्लान

दिल्ली बजट 2025-26 में सीएम रेखा गुप्ता ने झुग्गी-झोपड़ी के लिए 100 अटल कैंटीन, इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए 1000 करोड़, महिला सुरक्षा के लिए 50,000 कैमरे और सड़कों व पुलों के लिए 3843 करोड़ रुपये का ऐलान किया. साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी पर भी तंज कसा

KJ Staff
सस्ता और पौष्टिक भोजन (Image Source: Adobe Stock)
सस्ता और पौष्टिक भोजन (Image Source: Adobe Stock)

दिल्ली विधानसभा में मंगलवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बजट 2025-26 पेश किया. इस दौरान उन्होंने राजधानी के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं. बजट में झुग्गी-झोपड़ी, इन्फ्रास्ट्रक्चर, महिलाओं की सुरक्षा, प्रदूषण नियंत्रण और स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर खास ध्यान दिया गया. साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए पूर्व सरकार की नीतियों और कार्यों पर सवाल उठाए.

दिल्ली बजट 2025-26 में अटल कैंटीन, महिला सुरक्षा, सड़कों और पुलों का निर्माण, मुख्यमंत्री विकास निधि जैसी योजनाओं से राजधानी को नई दिशा देने की कोशिश की गई है. अब देखना होगा कि यह योजनाएं जमीनी स्तर पर कितनी कारगर साबित होती हैं.

झुग्गी-झोपड़ी में सस्ता और पौष्टिक भोजन

मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि 100 करोड़ रुपये के बजट से "अटल कैंटीन" खोली जाएंगी, जहां जरूरतमंदों को कम कीमत पर पौष्टिक भोजन मिलेगा. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर 100 अटल कैंटीन स्थापित करने की योजना बनाई गई है. यह योजना गरीबों और झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी राहत होगी.

इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए एक हजार करोड़ रुपये

दिल्ली को आधुनिक और सुव्यवस्थित बनाने के लिए सरकार ने 1000 करोड़ रुपये की मदद का ऐलान किया. यह राशि केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित परियोजनाओं के लिए होगी, जिससे राजधानी में सड़कों, पुलों और अन्य बुनियादी ढांचे का विकास किया जाएगा.

महिला सुरक्षा के लिए बड़ा कदम

महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि दिल्ली में 50,000 से अधिक नए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. इससे महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी और अपराधों पर लगाम लगाई जा सकेगी.

सड़क और पुल निर्माण के लिए 3843 करोड़ रुपये

दिल्ली की सड़कों और पुलों को बेहतर बनाने के लिए 3843 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है. इससे राजधानी की यातायात व्यवस्था को सुधारने में मदद मिलेगी और लोगों को जाम की समस्या से राहत मिलेगी. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने योजना विभाग के तहत "मुख्यमंत्री विकास निधि" शुरू करने का ऐलान किया. इसके तहत 1400 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है, जिससे दिल्ली के विभिन्न विकास कार्यों को गति दी जाएगी.

लेखक: रवीना सिंह

English Summary: Delhi Budget 2025 CM Rekha Gupta big announcement map of the capital will change from slums to infrastructure Published on: 25 March 2025, 06:28 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News