1. Home
  2. ख़बरें

रबी सत्र 2024-25 में चने की खेती का क्षेत्रफल 10,000 हेक्टेयर तक बढ़ाने का निर्णय

बलिया में मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज की अध्यक्षता में हुई बैठक में रबी सत्र 2024-25 के लिए चने की खेती का क्षेत्रफल 10,000 हेक्टेयर तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया. बैठक में जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी, किसान संगठन और प्रगतिशील किसान शामिल हुए.

KJ Staff

बलिया, उत्तर प्रदेश: दिनांक 30 सितंबर 2024 को विकास भवन सभागार, बलिया में मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज की अध्यक्षता में 'सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन' (आत्मा) और 'राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन' योजना के तहत गठित जिला फूड सिक्योरिटी मिशन - एक्जीक्यूटिव की बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, कृषक उत्पादक संगठन, एनजीओ के प्रतिनिधि, भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पांडेय, किसान संघ बलिया के अध्यक्ष अखिलेश सिंह, और प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे.

बैठक की शुरुआत उप कृषि निदेशक मनीष कुमार सिंह ने सभी का स्वागत करते हुए की. उन्होंने गत बैठक की कार्यवाही की परिपालन रिपोर्ट और वर्ष 2023-24 की भौतिक और वित्तीय प्रगति के साथ-साथ वर्ष 2024-25 के लिए प्रस्तावित कार्य योजना प्रस्तुत की, जिसे समिति द्वारा अनुमोदित किया गया.

मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज ने 'एक जिला एक उत्पाद' योजना के तहत चने के सत्तू के प्रोत्साहन के लिए रबी सत्र 2024-25 में चने की बुवाई का क्षेत्रफल 10,000 हेक्टेयर तक बढ़ाने के निर्देश दिए. साथ ही, तिलहनी फसलों के बीज वितरण के लिए समय पर मिनी किट्स की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए.

रिपोर्ट: रबीन्द्रनाथ चौबे, ब्यूरो चीफ, कृषि जागरण, बलिया उत्तरप्रदेश

English Summary: Decision to Expand Chickpea Cultivation Area to 10,000 Hectares in Rabi Season 2024-25 Published on: 01 October 2024, 06:22 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News