तुर्की में मौत का आंकड़ा रुकने का नाम नहीं ले रहा है. स्थानिय समयानुसार सुबह 4 बजे भूकंप का पहला झटका महसूस किया गया, जिसके 15 मिनट बाद फिर से तुर्की की धरती कांपने लगी. भूकंप केंद्र नूरदा बताया जा रहा है. भूकंप 7.8 तीव्रता का था जिसकी वजह से देखते ही देखते चंद मिनटों में 1700 से अधिक ईमारतें झरझर कर गिरने लगीं. अब वहां मौत का आलम यूं है कि वहां से 1300 से अधिक शवों को निकाला जा चुका है और अभी भी राहत बचाव कार्य जारी है.
NDRF की टीम जा रही तुर्की
भारत मुसीबत के वक्त हमेशा से ही दूसरे देशों में मदद भेजने को तैयार रहता है. इसी कड़ी में भारत सरकार ने तुर्की की तरफ मदद का हाथ बढ़ाते हुए राहत सामग्री के साथ NDRF और मेडिकल टीम और बचाव दलों को तुरंत तुर्की भेजना का निर्णय लिया है. इनके साथ सरकार की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि विशेष रूप से प्रशिक्षित डॉग स्क्वॉड और आवश्यक उपकरणों के साथ 100 कर्मियों वाली NDRF की 2 टीमें भूकंप प्रभावित क्षेत्र में जाएंगी.
यह भी पढ़ें: Turkey Earthquake: तुर्की में 7.8 तीव्रता का आया भूकंप, 200 लोगों की मौत, कई इमारतें गिरीं, देखें भयानक तस्वीरें
More than 600 people were killed and thousands injured, after a major earthquake of magnitude 7.9 struck central Turkey and northwest Syria, collapsing buildings and triggering searches for survivors in the rubble https://t.co/RijEGQ1vti pic.twitter.com/Swc7wFj3V0
— Reuters (@Reuters) February 6, 2023
Share your comments