अयोध्या बाबरी/ राम मंदिर विवाद पर किसी तरह की मध्यस्थता ना होने के कारण एक बार फिर इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में है. बता दें कि देश के सबसे संवेदनशील मुद्दे पर आज से प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय संविधान की बेंच सुनवाई करेगी. इस बेंच में जस्टिस एसए बोबडे के साथ-साथ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एसए नजीर भी शामिल हैं.
चार महीने तक चली माध्यस्थता की कोशिश
गौरतलब है कि इस मामले पर जस्टिस कलीफुल्ला की अध्यक्षता वाली समिति ने माध्यस्थता के जरिये रास्ता निकालने को कहा था. लेकिन चार महीनों के लंबें समय के बाद भी किसी तरह के समाधान के ना निकलने पर पूणः यह मामला सुप्रीम कोर्ट चला गया है.c
नहीं होगी लाइव सट्रीमिंग
सुप्रीम कोर्ट ने आरएसएस विचारक गोविंदाचार्य द्वारा दाखिल याचिका को खारिज करते हुए लाइव स्ट्रीमिंग करने से इंकार कर दिया है। इस बारे में चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि लाइव स्ट्रीमिंग के लिए उनके पास प्रयाप्त साधन उपलब्ध है या नहीं.
सोशल मीडिया पर ट्रैंड हुआ राम मंदिर
बाबरी विवाद मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू होते ही सोशल मीडिया में राम मंदिर ट्रैंड़ करने लगा है. ट्रविट्रर पर हज़ारों लोग इस मामले पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहें हैं.
युवाओं ने कहा यह साथ मिलकर रहने का समय
राम मंदिर मामले में सुनवाई शुरू होते ही सोशल मीडिया में ट्रोलिंग तेज़ हो गई है. हालंकि फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि सभी प्रमुख सोशल मीडिया के माध्यम से युवा साथ मिलकर रहने का संकेत दे रहे हैं.
Share your comments