1. Home
  2. ख़बरें

Assam Rains: 27 हजार से अधिक हेक्टेयर की फसल खराब, किसानों के निकले आंसू

लॉकडाउन की मार झेल रहे असम के किसानों पर भारी बरसात आफत बनकर टूटा है. बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बरसात ने फसलों को पूरी तरह से तबाह कर दिया है. सबसे अधिक नुकसान दक्षिणी असम के खेतों एवं बागों को हुआ है. इसी तरह कछार एवं उसके आस-पास के जिलों में हजारों हेक्टेयर फसलों को नुकसान हुआ है.

सिप्पू कुमार

लॉकडाउन की मार झेल रहे असम के किसानों पर भारी बरसात आफत बनकर टूटा है. बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बरसात ने फसलों को पूरी तरह से तबाह कर दिया है. सबसे अधिक नुकसान दक्षिणी असम के खेतों एवं बागों को हुआ है. इसी तरह कछार एवं उसके आस-पास के जिलों में हजारों हेक्टेयर फसलों को नुकसान हुआ है.

348 से अधिक गांव जलमग्न

गौरतलब है कि असम के कई क्षेत्र पहले से ही बड़े पैमाने पर बाढ़ से जूझ रहे हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक गोलपारा, नागांव एवं होजाई के आस-पास के क्षेत्रों में 348 से अधिक गांव जलमग्न हो गए हैं.

मक्के की फसल को अधिक नुकसान

सबसे अधिक नुकसान आलू, टमाटर एवं मक्का किसानों को हुआ है. तेज आंधी के साथ मूसलाधार बारिश ने इन फसलों को तहस-नहस कर दिया है. किसानों के मुताबिक बारिश के कारण खेत खलिहानों पर तैयार फसलें खराब हो गए हैं. इसी तरह पशुपालकों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

27 हजार हेक्टेयर फसलें खराब

असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक लगभग किसानों की 27,000 हेक्टेयर फसलें खराब हुई है. हालांकि, बारिश का कहर फिलहाल कुछ कम हुआ है और अभी 11 की जगह 3 जिले खतरे में हैं.

मुख्यमंत्री ने दिए मदद के निर्देश

भारी बारिश और भूस्खलन से हुए हादसों को देखते हुए असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने राहत एवं बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं. प्रभावित जिलों में अनुग्रह राशि देने का निर्देश दिया गया है. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण भी युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है.

ये खबर भी पढ़े:कपास की फसल को प्रमुख कीट और रोग से बचाने का तरीका, साथ में जानिए रासायनिक और जैविक खरपतवार नियंत्रण की जानकारी

English Summary: crops damaged in assam due to heavy rain know more about it disaster Published on: 03 June 2020, 01:24 PM IST

Like this article?

Hey! I am सिप्पू कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News