हरियाणा में युवा महिला मुक्केबाजों को ईनाम में गाय भेंट की गई है। राज्य के पशुपालन मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने मुक्केबाज को एक गाय देते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। ज्ञात हो कि रोहतक में एक कार्यक्रम के दौरान महिला मुक्केबाजों को पुरुस्कृत किया जाना था। जिस दौरान पशुपालन मंत्री ने गाय भेंट कर पुरुस्कारों की सूची में गाय को जोड़कर एक नई शुरुआत की।
उल्लेखनीय है कि पशुपालन मंत्री के अनुसार पुरुस्कार में दी जाने वाली गाय देशी नस्ल की होंगी जो कि दिन भर में 10 लिटर से ज्यादा दूध देंगी। कार्यक्रम के दौरान पुरुस्कृत प्रतिभागियों को ईनाम दी गई गाय उनके दरवाजे पर पहुंचा दी जाएंगी। इस बीच इन प्रतिभागियों में एक नीतू ने कहा कि मुझे ईनाम में बहुत सारी वस्तुएं दी गई लेकिन पुरुस्कार में गाय मिलना वाकई सभी से भिन्न है।
Share your comments