1. Home
  2. ख़बरें

CORONAVIRUS LIVE UPDATE: केंद्र सरकार की महाघोषणा, 170000 करोड़ रुपए का आर्थिक पैकेज हुआ पेश, 8.69 करोड़ किसान शामिल

भारत में कोरोना की वजह से आए संकट से उभरने के लिए प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लॉकडाउन की घोषणा के बाद अब केंद्र सरकार ने एक महाघोषणा कर दी है. आज दोपहर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया.

सुधा पाल

भारत में कोरोना की वजह से आए संकट से उभरने के लिए प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) द्वारा लॉकडाउन की घोषणा के बाद अब केंद्र सरकार ने एक महाघोषणा कर दी है. आज दोपहर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (finance minister Nirmala Sitaraman) ने एक प्रेस कॉन्फेरेन्स का आयोजन किया. इस कॉन्फेरेन्स के दौरान 1 लाख 70 हजार करोड़ रुपए के आर्थिक राहत पैकेज (relief package) का ऐलान किया गया. आपको बता दें कि यह लॉकडाउन 21 दिनों के लिए किया गया है.

किसानों भी राहत पैकेज का हिस्सा

स्वास्थ्य सेवाओं के लिए विशेष तौर से यह पैकेज पेश किया गया है. साथ ही किसानों और मजदूरों के लिए भी यह पैकेज हितकारी है. देश के 8.69 करोड़ किसान भी इस आर्थिक राहत पैकेज का हिस्सा होंगे.

हॉस्पिटल स्टाफ के लिए 50 लाख रुपए का बीमा 

इसके साथ ही कोरोना से हर दिन जूझ रहे देश के हॉस्पिटल स्टाफ के लिए सरकार ने 50 लाख रुपए के बीमा योजना की भी बात कही है. 

80 करोड़ गरीब पाएंगे तीन महीने तक मुफ्त राशन

80 करोड़ गरीबों को 5 किलो चावल और 5 किलो गेहूं तीन महीने के लिए मुफ्त देने का ऐलान भी किया गया है. इसके साथ ही इन गरीबों को कोई भी एक अनाज भी 1 किलो तक मुफ्त उपलब्ध कराया जाएगा.

English Summary: Coronavirus live relief package announced by nirmala sitaraman Published on: 26 March 2020, 01:57 PM IST

Like this article?

Hey! I am सुधा पाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News