कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर अपने चरम पर है. आज तो बस यूं समझ लीजिए की हद ही हो गई. खैर, हद क्या ही कहें, जब पिछले काफी दिनों से लगातार इस बात की आशंका जताई जा रही है कि आने वाले दिन कोरोना के लिहाज से घातक होने जा रहे हैं, तो ऐसे में बीते 24 घंटे में कोरोना के आए 4 लाख से अधिक मामलों को लेकर ज्यादा दंग होने की दरकार नहीं है.
बीते 24 घंटे के दौरान जिस तरह 4 हजार से अधिक लोग कोरोना के कहर का शिकार होकर अपनी जान गवां बैठे हैं, उसे लेकर अचंभित होने की जरूरत नहीं है, चूंकि बीते कई दिनों से सभी स्वास्थ्य संगठन इस बात की आशंका जता रहे हें कि आने वाले दिन कोरोना के लिहाज से काफी घातक होने जा रहे हैं, मगर इस बीच जिस तरह इस जानलेवा वायरस को लेकर भ्रांतिया फैलाई जा रही है, उससे लोग खौफ में हैं. आज हम आपको एक ऐसी भ्रांति के बारे में बताने जा रहे हैं.
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया की तेजतर्राक दुनिया में यह बताया जा रहा है कि अब पानी से भी कोरोना फैल रहा है. अब आप अंदाजा लगा ही सकते हैं कि जैसे ही लोगों को यह पता चला कि अब पानी से भी कोरोना फैलेगा, तो लोग खौफ में आ गए. पहले से ही कोरोना के कहर का शिकार हो रहे लोगों को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि आखिर अब क्या करें.
एक तो पहले से ही कोरोना ने हमारी कमड़ तोड़ ऱखी है और ऊपर से पानी से कोरोना फैलने की बात सुनकर यकीनन हर कोई खौफ में आ चुका था. किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि अब क्या किया जाए. अगर सच में ऐसा हुआ, तो यह हमारे लिए खतरनाक स्थिति हो सकती है.
मगर, आपको तो पता ही है कि खबरों की इस दुनिया में बेशुमार कई ऐसी खबरें आती है, जिनका विश्वनियता से कोई सरोकार नहीं होता है. यह खबरें महज अफवाहें फैलाने का काम करती हैं. जी हां...बीते दिनों जिस तरह सोशल मीडिया में पानी से कोरोना फैलने की बात कही जा रही थी. दरअसल, उसका वास्तविकता से कोई सरोकार था ही नहीं.
इसका खुलासा खुद केंद्र सरकार के वैज्ञानिक सलाहाकार प्रो विजयराघवन ने किया है. उन्होंने कहा कि कोरोना पानी से नहीं फैलता है. पानी और कोरोना का कोई कनेक्शन अभी तक तो फिलहाल निकलकर सामने नहीं आया है, इसलिए सभी लोगों से गुजारिश है कि वे लोग इस तरह की किसी भी अफवाहों पर ध्यान देकर खुद को खौफजदा करने का काम न करें. कोरोना वायरस पानी से बिल्कुल नहीं फैलता है.
Share your comments